हिसार:हरियाणा के हिसार में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी करण ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने महिला के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की साजिश रची. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस आरोपी महिला समेत अन्य दो की तलाश में जुटी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बरवाला पुलिस ने पिछले सोमवार को राजकुमार का शव नहर से बरामद किया था. मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बरवाला पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने महिला के प्रेमी करण को गिरफ्तार कर लिया. करण ने पुलिस को बताया कि मृतक राजकुमार की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे. मृतक की पत्नी और दो अन्य के साथ साजिश रचकर राजकुमार की हत्या कर दी.