हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, अवैध संबंधों के कारण वारदात - WIFE MURDERED HUSBAND IN HISAR

हिसार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी.

Wife murdered husband in Hisar
Wife murdered husband in Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2025, 9:49 AM IST

Updated : Feb 13, 2025, 10:14 AM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी करण ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने महिला के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की साजिश रची. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस आरोपी महिला समेत अन्य दो की तलाश में जुटी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बरवाला पुलिस ने पिछले सोमवार को राजकुमार का शव नहर से बरामद किया था. मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बरवाला पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने महिला के प्रेमी करण को गिरफ्तार कर लिया. करण ने पुलिस को बताया कि मृतक राजकुमार की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे. मृतक की पत्नी और दो अन्य के साथ साजिश रचकर राजकुमार की हत्या कर दी.

आरोपी ने किया वारदात का खुलासा: पुलिस पूछताछ में आरोपी करण ने बताया कि राजकुमार को रास्ते से हटाने के लिए अपने दो साथियों के साथ नहर पर ले गए थे. वे राजकुमार को बाइक पर बांधकर ले गए थे. जिसके बाद मोटर साइकिल पर बांधकर पत्थरों से हमला कर उसे नहर में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी करण मृतक राजकुमार की पत्नी के संपर्क में 6 माह पहले आया था. बरवाला थाना प्रभारी तनुज के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया था. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़ के शिव मंदिर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही है मामले की जांच

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में गोलीबारी, एक युवक घायल, पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने की खुदकुशी

Last Updated : Feb 13, 2025, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details