हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"अफेयर" में बीवी ने कर डाला मर्डर, चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या, "कसम" से हुआ खुलासा - Wife Murdered Husband in Panipat - WIFE MURDERED HUSBAND IN PANIPAT

Wife murdered her husband in Panipat : हरियाणा के पानीपत में एक पत्नी ने अपना सुहाग उजाड़ते हुए पति की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर डाली और फिर उसकी मौत की झूठी कहानी गढ़ डाली. यहीं नहीं उसने पति का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया और यूपी के बदायूं जाकर उसका अंतिम संस्कार कर डाला. अवैध संबंधों की इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा तब हुआ, जब बेटे ने मां से हत्याकांड का पूरा सच उगलवा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Wife murdered her husband in Panipat Haryana son solved the murder mystery
"अफेयर" में बीवी ने कर डाला मर्डर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 10:26 PM IST

पानीपत :हरियाणा के पानीपत के कुलदीप नगर में 8 जुलाई की रात को हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. हत्यारा और कोई नहीं बल्कि पत्नी ही निकली है. पत्नी ने दुपट्टे से सोते हुए पति का गला घोंट दिया था. हत्या करने के बाद वो छत पर बच्चों के साथ जाकर सो गई थी. सुबह उसने पति की अचानक मौत की कहानी रच डाली. पत्नी ने पति के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया और शव को अपने ससुराल में बदायूं के गांव मुर्गरा लेकर चली गई और उसका अंतिम संस्कार कर डाला.

कैसे हुआ मर्डर का खुलासा ? :बताया जा रहा है कि जब महिला अपने पति के शव को बदायूं के मुगर्रा गांव लेकर पहुंची तो उसके बड़े बेटे को शक हुआ जो कि अपने पैतृक गांव में ताऊ के पास रहता था. 12वीं कक्षा के छात्र ने पिता की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए मां पर दबाव डाला और मंदिर में खड़ा कर कसम खिलाते हुए पिता की मौत की सच्चाई पूछी. इस दौरान मां टूट गई और उसने सारा सच उगल डाला. बेटे ने बताया कि उसके 38 वर्षीय पिता करीब 12 साल से पानीपत के कुलदीप नगर में रह रहे थे और पल्लेदारी का काम करते थे.

अवैध संबंधों का खुलासा :बेटे ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उनके कमरे के बराबर में ही एक ट्रक ड्राइवर किराए पर रहता था. उसकी मां के ट्रक ड्राइवर के साथ प्रेम संबंध थे. उसका पिता इसका लगातार विरोध कर रहा था. आठ जुलाई की रात उसके पिता का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. उसके मामा ने उसकी मां को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा लेकिन आरोपी मां ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने दिया. इसके बाद उसकी मां डेड बॉडी को लेकर बदायूं के गांव में अंतिम संस्कार कराने के लिए पहुंच गई. यहां आने पर बेटे ने अपनी मां से कसम खिलाते हुए कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली जिसके बाद उसने परिवारवालों और पुलिस को पूरे मामले की ख़बर दी. बदायूं पुलिस ने इसके बाद पूरे केस को पानीपत ट्रांसफर कर दिया.

वारदात में इस्तेमाल चुन्नी बरामद :मामले की जानकारी देते हुए पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने उसके कमरे का भी जायजा लिया और उसकी निशानदेही पर कमरे से वारदात में इस्तेमाल की गई चुन्नी भी बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details