कवर्धा: पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में मृतक की पत्नी और उसका ससुर भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम पत्नी ने दिया. महिला ने जिस शख्स की हत्या की वो उसका पहला पति था. हत्या की वारदात में महिला का दूसरा पति और उसका पिता भी शामिल थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कवर्धा में सात फेरे लेने वाली पत्नी ने पहले पति को उतारा मौत के घाट - पहले पति को उतारा मौत के घाट
Wife murdered first husband in Kawardha घरेलू विवाद में पंडरिया में बेटी और पिता ने मिलकर दामाद का कत्ल कर दिया. हत्या की इस वारदात में महिला के दूसरे पति ने भी साथ दिया. पुलिस तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. father supported daughter in murder
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 12, 2024, 10:32 PM IST
सात फेरे लेने वाली वाली पत्नी ने की हत्या: पंडरिया के रहने वाले सुरेश मरावी की शादी सुखबती से दो साल पहले हुई थी. शादी को दो साल तो ठीक ठाक गुजरे उसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. विवाद बढ़ा तो पत्नी सुखबती अपने मायके आकर रहने लगी. इस दौरान मृतक सुरेश मरावी काम के सिलसिले में बाहर चला गया. सुखबती ने इस दौरान किसी और से विवाह कर अपना घर बसा लिया. सुरेश को जब इस बात का पता चला तो उसने घर जाकर खूब विवाद किया. मृतक चाहता था कि उसके बच्चों को सही परवरिश मिले और सुखबती फिर से उसके घर में रहे. विवाद बढ़ने पर दूसरे पति और पिता के साथ मिलकर महिला ने सुरेश की हत्या लाठी से पीटकर कर दी.
शव को तालाब के किनारे गाड़ा: सुरेश की हत्या के बाद तीनों हत्यारे गांव से फरार होना चाहते थे. गांव वालों को इसकी भनक लग गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गांव से बाहर भागते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर मृतक की डेड बॉडी तालाब के किनारे से बरामद कर ली. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है. गांव में हत्या की घटना के बाद से मातम का माहौल है.