बालोद :पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को वारदात के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है.जिसमें आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. इसी कारण से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
कहां की है घटना ?:बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राठेमा में महिला की हत्या हुई थी. जिसमें आरोपी उसी का पति निकला. पूरा मामला गोवर्धन पूजा के दिन का बताया जा रहा है. बालोद थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय ने बताया कि कोटवार दीपक गजभिये हर्राठेमा ने सूचना दी थी. ग्राम हर्राठेमा में हत्या हो गई है. सूचना पर सभी उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया और हमारी टीम मौके पर पहुंची.
प्रार्थिया जागेश्वरी ने पूरा मामला पुलिस के सामने रखा. प्रार्थी के रूप में रिपोर्ट भी दर्ज कराया. उसने पुलिस को बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन डामन लाल गावड़े अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था.रोकने के लिए वो जब गई तो पति ने घर का मामला कहकर भगा दिया.थोड़ी देर बाद जब वो फिर से गई तो देखा कि महिला की हालत गंभीर थी.उसके सिर से खून बह रहा था.शरीर पर चोट के निशान थे. थोड़ा पानी पिलाने के बाद उसकी मौत हो गई- रविशंकर पाण्डेय, टीआई
घरेलू विवाद में ली जान :पति द्वारा घरेलू विवाद और चरित्र शंका को लेकर अपने पत्नी की बेरहमी से हत्या की गई है. जिस पर धारा 103 बीएनएस का मामला दर्ज किया गया.आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, एएसआई धरम भुआर्य, रामप्रसाद गजभिये, प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, मनोज निर्मलकर, देवकुमारी साहू, आरक्षक बनवाली राम साहू, नागेश्वर साहू, मोहन कोकिला, देवेन्द्र कुमार साहू और थाना बालोद स्टॉफ शामिल रहा.