राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्थर से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार - Kota Wife Murdered Case - KOTA WIFE MURDERED CASE

Kota Wife Murdered Case, कोटा में पत्नी की हत्या करने वाले ट्रक चालक पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना के दौरान आरोपी नशे में था और उसने पत्थर से हमला कर उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी.

Kota Wife Murdered Case
Kota Wife Murdered Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 8:56 PM IST

कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्थर से पत्नी का सिर कुचलकर हत्या की थी. वहीं, मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान भी देखे गए थे. आरोपी पति पेश से ट्रक चालक है, जो हत्या के बाद कोटा से फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया.

अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे के आसपास घटना की जानकारी मिली थी. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो पत्थर स्टॉक के नजदीक एक झोपड़ी बनी हुई थी, जहां महिला की लाश लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी. आसपास के लोगों ने महिला की पहचान 32 वर्षीय सायरा उर्फ पिंकी के रूप में की. इस मामले में सामने आया कि सायरा के पति सुनील से उसका झगड़ा हुआ था. उसके बाद आरोपी ने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. इधर, मृतका के पिता रमेश व अन्य परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टामर्टम किया गया. उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें -मेहंदीपुर बालाजी इलाके में मिला एक हिस्ट्रीशीटर का शव, हत्या या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Criminal Died In Dausa

वहीं, मृतका के परिजनों ने सायरा के पति सुनील के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी. आरोपी सुनील वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक लेकर कंसुआ जा पहुंचा था और वहां ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से सुनील उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. उनके विवाह को करीब 15 साल हो गए थे और तीन बच्चें भी हैं, लेकिन आरोपी आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details