कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्थर से पत्नी का सिर कुचलकर हत्या की थी. वहीं, मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान भी देखे गए थे. आरोपी पति पेश से ट्रक चालक है, जो हत्या के बाद कोटा से फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया.
अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे के आसपास घटना की जानकारी मिली थी. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो पत्थर स्टॉक के नजदीक एक झोपड़ी बनी हुई थी, जहां महिला की लाश लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी. आसपास के लोगों ने महिला की पहचान 32 वर्षीय सायरा उर्फ पिंकी के रूप में की. इस मामले में सामने आया कि सायरा के पति सुनील से उसका झगड़ा हुआ था. उसके बाद आरोपी ने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. इधर, मृतका के पिता रमेश व अन्य परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टामर्टम किया गया. उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.