लखनऊ: राजधानी में महिला बैंक अधिकारी के पति ने गोमती नगर थाने में अपनी पत्नी और जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा देकर, उसके जीजा के साथ अमेरिका भाग गई है. इतना ही नहीं उसने इसके लिए, जो पासपोर्ट बनवाया था, उसमें उसने शादीशुदा होने की बात छुपाई है.
एफआईआर के मुताबिक गोमतीनगर के रहने वाले युवक की आगरा के रहने वाली युवती से सात वर्ष पहले शादी हुई थी. युवती कैनेरा बैंक में सर्किल अधिकारी थी. शादी के बाद उसका ट्रांसफर गुरुग्राम हो गया. पीड़ित युवक ने बताया कि गुरुग्राम पहुंचते ही उसकी पत्नी उसके और परिवार के साथ गलत व्यवहार करने लगी. जब इसकी वजह तलाशने के लिए युवक ने पड़ताल की, तो सामने आया कि युवक के सगे जीजा के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध है. युवक ने इसका विरोध किया, तो उसकी पत्नी ससुराल छोड़ कर दूसरे मकान में रहने लगी.
एफआईआर के मुताबिक 2019 में पीड़ित युवक के जीजा अचानक गायब हो गया. युवक ने जीजा के गायब होने पर अलग रह रही पत्नी की खबर ली, तो पता चला कि वह भी गायब है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों यूएसए के कैलिफोर्निया में रह रहे है.
एफआईआर में युवक ने बताया है कि जीजा के साथ भाग चुकी उसकी पत्नी ने जो पासपोर्ट बनवाया है. उसमें उसने खुद के शादी शुदा होने की जानकारी छुपाई है. उसके बाद वह दो बार यूएसए गई, पहली बार डेढ़ वर्ष के लिए और दोबारा हमेशा के लिए चली गई. ऐसे में उसकी बहन और खुद उसका परिवार टूट गया है.