उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को बेरहमी से पीटा ; बेसुध होने पर महिला को पिलाया फिनाइल - Lucknow News - LUCKNOW NEWS

लखनऊ में प्रेमिका के चक्कर में युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई (Lucknow News) कर दी. आरोप है कि युवक ने फिर उसे फिनाइल पिला दिया. बेटियों को भी बुरी तरह पीटा.

लखनऊ में प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को बेरहमी से पीटा
लखनऊ में प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को बेरहमी से पीटा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 11:31 AM IST

लखनऊ :तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर आरोप है कि प्रेमिका के चक्कर में उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, फिर उसे जबरन फिनाइल पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया. बेटियां मां को बचाने के लिए आईं तो आरोपी ने उनको भी बुरी तरह से पीटा. मामले की जानकारी होने पर मायके वाले घर पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, नंदाखेड़ा की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनकी बेटी की शादी नंदाखेड़ा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. युवक गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम करता है. उनका आरोप है कि करीब एक साल पहले युवक की दूसरी महिला से दोस्ती हो गई, जिसके बाद वह अक्सर पत्नी को शारीरिक प्रताड़ना देने लगा. आरोपी की पत्नी ने कई बार पुलिस से युवक की शिकायत की, लेकिन हर बार पारिवारिक विवाद बताकर सुलह कर लेता था. गुरुवार रात को अवैध संबंधों को लेकर महिला की आरोपी पति से कहासुनी होने लगी, जिसके बाद उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला बेसुध हो गई तो जान से मारने की नीयत से फिनाइल पिला दिया. आरोपी युवक बेटियों के सामने ही मां के साथ मारपीट कर रहा था. आरोपी युवक की दो बेटियां हैं. आरोप है कि मां को बचाने के लिए जब बेटियां दौड़ीं तो आरोपी ने उनकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद घर से भाग गया.


पीड़िता की मां का कहना है कि नातिन ने फोन कर मारपीट के बारे में बताया. जब वह बेटी के घर पहुंचीं तो वह गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. नातिन ने बताया कि पापा ने मां की पिटाई करने के बाद जबरन फिनाइल पिला दिया.

इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि पीड़िता के मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी दो बार शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : किशोरी के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर युवक को पेड़ से बांधा, हैवानियत से पीड़िता बेहोश - Chandauli girl gangraped

यह भी पढ़ें : Watch Video : बेटी को खर्चा नहीं देने पर नाराज थे ससुराल वाले, दामाद को खंभे से बांधकर पीटा, एटीएम व रुपये छीनने का आरोप - Maharajganj News

ABOUT THE AUTHOR

...view details