लखनऊ :तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर आरोप है कि प्रेमिका के चक्कर में उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, फिर उसे जबरन फिनाइल पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया. बेटियां मां को बचाने के लिए आईं तो आरोपी ने उनको भी बुरी तरह से पीटा. मामले की जानकारी होने पर मायके वाले घर पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, नंदाखेड़ा की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनकी बेटी की शादी नंदाखेड़ा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. युवक गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम करता है. उनका आरोप है कि करीब एक साल पहले युवक की दूसरी महिला से दोस्ती हो गई, जिसके बाद वह अक्सर पत्नी को शारीरिक प्रताड़ना देने लगा. आरोपी की पत्नी ने कई बार पुलिस से युवक की शिकायत की, लेकिन हर बार पारिवारिक विवाद बताकर सुलह कर लेता था. गुरुवार रात को अवैध संबंधों को लेकर महिला की आरोपी पति से कहासुनी होने लगी, जिसके बाद उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला बेसुध हो गई तो जान से मारने की नीयत से फिनाइल पिला दिया. आरोपी युवक बेटियों के सामने ही मां के साथ मारपीट कर रहा था. आरोपी युवक की दो बेटियां हैं. आरोप है कि मां को बचाने के लिए जब बेटियां दौड़ीं तो आरोपी ने उनकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद घर से भाग गया.
पीड़िता की मां का कहना है कि नातिन ने फोन कर मारपीट के बारे में बताया. जब वह बेटी के घर पहुंचीं तो वह गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. नातिन ने बताया कि पापा ने मां की पिटाई करने के बाद जबरन फिनाइल पिला दिया.