पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक पत्नी की ख़ौफ़नाक साज़िश का खुलासा हुआ है. पहले तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का एक्सीडेंट करवाया, जब वो एक्सीडेंट से भी बच निकला तो ढाई महीने के बाद गोली चलवाकर उसकी हत्या करवा दी.
पत्नी की ख़ौफ़नाक साज़िश :पानीपत के परमहंस कुटिया कॉलोनी में दिसंबर 2021 में हुई विनोद बराड़ा की हत्या की वारदात को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी ने प्रेम प्रंसग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और पंजाब के बठिंडा निवासी युवक से पति का पहले एक्सीडेंट करवाया. जब एक्सीडेंट के बावजूद विनोद बराड़ा की मौत नहीं हुई तो पत्नी ने उसी युवक से ढाई महीने बाद गोली मरवाकर विनोद की हत्या करवा डाली. पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या का राज़ खोल डाला.
पति का पहले करवाया एक्सीडेंट :आपको बता दें कि कंप्यूटर सेंटर संचालक विनोद 5 अक्तूबर 2021 की शाम परमहंस कुटिया के गेट पर बैठा था. तभी एक पंजाब के नंबर वाली गाड़ी के ड्राइवर ने विनोद को गाड़ी से सीधी टक्कर मार दी. हादसे में विनोद की दोनों टांगें टूट गई थी. पुलिस ने बठिंडा के रहने वाले गाड़ी के ड्राइवर देव सुनार उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया था. इसके करीब 15 दिन बाद देव सुनार समझौते के लिए उसके पास आया. उन्होंने समझौता करने से मना कर दिया तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया. इसके बाद आरोपी देव सुनार 15 दिसंबर 2021 को देसी पिस्तौल लेकर सुमित के घर पहुंचा और अंदर घुसकर दरवाजा बंद किया और उसे गोली मार दी. वहीं पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था.
पत्नी के प्रेमी को पुलिस ने अरेस्ट किया :पूरा मामला कोर्ट में ट्रायल पर था. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास मृतक विनोद बराड़ा के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भाई का मैसेज आया जिसमें उन्होंने पूरे मामले में और भी कई आरोपियों के शामिल होने का शक जाहिर किया. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार को दिशा निर्देश देकर जिम्मेदारी सौंप दी. सीआईए थ्री पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी देव सुनार की सुमित नाम के युवक के साथ बातचीत होती थी. वहीं सुमित की मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी से बातचीत होना भी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने 7 जून को गोहाना से सुमित उर्फ बंटू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने पूरी साजिश के बारे में खुलासा कर दिया.