रांची:झारखंड में छात्र नेता जयराम महतो का संगठन झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष मोर्चा(जेबीकेएसएस) को अब भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दल झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम)के रूप में निबंधित कर लिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम से सबको चौंकाने वाले जयराम महतो अब चुनाव आयोग से जेएलकेएम को राजनीतिक रूप से निबंधित कर लिए जाने के बाद अब वह विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाएंगे, यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने राज्य के तीन बड़े राजनीतिक दल झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से बात की.
किसी ने वोटकटवा बताया तो किसी ने कही ये बात
इस दौरान किसी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में वोटकटवा साबित होने की बात कहीं तो किसी ने इसका प्रभाव कुछ खास दल और खास क्षेत्र तक सीमित रहने की भविष्यवाणी की. इन सब के बीच एक बात तो तय है कि भले ही कैमरे पर जयराम की पार्टी को लेकर राजनीतिक दलों के नेता ऐसा दिखाते हैं कि राज्य की राजनीति में एक नए खिलाड़ी के आने से वह परेशान नहीं हैं, लेकिन अंदर ही अंदर बेचैनी प्रायः सभी राजनीतिक दलों में जरूर है. यही वजह है कि कोई उन्हें वोटकटवा कह रहा है तो कोई उनकी तुलना किसी अनजान पीटर की राजनीतिक पार्टी से कर रहा है.
लोकसभा चुनाव में जयराम की पार्टी चौथे नंबर पर रही
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा, झामुमो और कांग्रेस के बाद सबसे अधिक वोट प्राप्त करने वाली पार्टी जयराम महतो की थी. हालांकि तब पार्टी की मान्यता नहीं रहने पर जयराम ने कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारे थे.
स्थानीय नीति आंदोलन की उपज हैं जयराम
राज्य में झारखंडी भाषा और खतियान के मुद्दे पर आंदोलन कर राज्य के आदिवासी-मूलवासी युवाओं का दिल जीतने के बाद सक्रिय जयराम में राजनीति में प्रवेश किया था. इसके बाद जयराम महतो ने युवाओं का संगठन "झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति"(जेबीकेएसएस) बनाई थी.
लोकसभा चुनाव में 08 सीटों पर उतारे से उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 में जयराम महतो ने कुल आठ सीटों पर उम्मीदवार दिया था. जिसमें गिरिडीह, धनबाद, चतरा, हजारीबाग, दुमका, रांची, सिंहभूम और कोडरमा में उम्मीदवार उतारे थे.जेबीकेएसएस के प्रमुख जयराम महतो जहां खुद गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनावी समर में उतरे थे, वहीं अपने संगठन के अन्य सहयोगियों को अलग-अलग लोकसभा सीट से मैदान में उतार दिया था. लोकसभा चुनाव में जेबीकेएसएस के आठ उम्मीदवारों में से छह उम्मीदवारों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि एक उम्मीदवार ने चौथा और एक ने सातवां स्थान प्राप्त किया था. गिरिडीह लोकसभा की डुमरी विधानसभा क्षेत्र,गोमिया विधानसभा क्षेत्र ,बेरमो विधानसभा क्षेत्र में तो उनके प्रत्याशी सबसे आगे भी रहे थे.
गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे जयराम
गिरिडीह लोकसभा में तो जेबीकेएसएस के प्रमुख जयराम महतो ने 03 लाख, 47 हजार, 322 मत प्राप्त कर लिए थे. रांची लोकसभा सीट से देवेंद्र नाथ महतो ने 01 लाख, 32 हजार, 647 मत लाकर तीसरा स्थान प्राप्त कर सबको चौंका दिया था. वहीं हजारीबाग में भी जेबीकेएसएस के निर्दलीय उम्मीदवार संजय मेहता ने 01 लाख, 57 हजार, 977 वोट हासिल किए थे. इसी तरह धनबाद से जेबीकेएसएस की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी अखलाक अंसारी को 79653 मत, सिंहभूम लोकसभा सीट से दामोदर सिंह हांसदा को 44292 मत और कोडरमा लोकसभा सीट से मनोज यादव ने 28612 मत पाए थे और तीसरा स्थान प्राप्त किया था.