धनबाद: झारखंड की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है. लेकिन अब तक धनबाद, चतरा और गिरिडीह लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा भाजपा ने नहीं की है.
मिली जानकारी के अनुसार अपने उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कुछ नेता दिल्ली में पार्टी के आलाकमान के पास मुलाकात की है. फिलहाल धनबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर मंथन चल रहा है. उम्मीदवारी के दावेदारी करने वालों में तीन बार सांसद रहे पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह के अलावा सरोज सिंह का नाम भी शामिल है.
धनबाद लोकसभा सीट पर अब तक तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से यहां के लोगों में अपने बीजेपी प्रत्याशी का नाम जानने को लेकर काफी उत्सुकता है. वहीं बीजेपी में किसे प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए, इसे लेकर भी व्यवसायी और आम लोगों ने ईटीवी भारत से अपने विचार साझा किए.
धनबाद के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार में ईटीवी भारत ने लोगों और व्यवसायियों के विचार जानने की कोशिश की. व्यवसायी काली चरण पांडेय ने कहा कि इस बार उन्हें ढुल्लू महतो जैसा उम्मीदवार चाहिए, उन्होंने पीएन सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाये जाने पर एतराज जताया.
वहीं, व्यवसायी विनोद कुमार ने कहा कि पीएन सिंह अब ओल्ड एज में आ चुके हैं, इसलिए विधायक राज सिन्हा को उम्मीदवार बनाये जाने की जरूरत है. अगर राज सिन्हा को उम्मीदवार नहीं बनाते तो ढुल्लू महतो को उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं. कारोबारी हलधर महतो कहते हैं कि राज सिन्हा और ढुल्लू महतो दोनों उम्मदीवार के लायक हैं. कारोबारी अवधेश सिंह ने भी राज सिन्हा को उम्मीदवार बनाने की वकालत की.