रायपुर: मनोनित राज्यपाल रमेन डेका पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर स्टेट हैंगर पर मनोनित राज्यपाल रमेन डेका का शानदार स्वागत किया गया. रमेन डेका के सम्मान में उनको गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया. रमेन डेका का स्वागत छत्तीसगढ़िया नृत्य और धुनों के साथ हुआ जिसे देखकर वो काफी खुश हुए. नए राज्यपाल के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्टेट हैंगर पहुंचे. स्टेट हैंगर पर राज्यपाल रमेन डेका के साथ उनकी बातचीत भी हुई.
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका को दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, स्टेट हैंगर पर हुआ शानदार स्वागत - Who is Ramen Deka - WHO IS RAMEN DEKA
छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार रमेन डेका रायपुर पहुंचे. स्टेट हैंगर पर नए राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. राज्यपाल के स्वागत के लिए खुद सीएम विष्णु देव साय पहुंचे थे. छत्तीसगढ़िया लोक कला और संगीत से स्वागत किए जाने पर नए राज्यपाल काफी खुश नजर आए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 30, 2024, 6:17 PM IST
कौन हैं रमेन डेका: पूर्वोत्तर राज्य असम से आने वाले रमेन डेका की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती रही है. रमेन डेका साल 2009 में पहली बार असम की मंगलदोई सीट से बीजेपी के सांसद चुने गए. साल 2014 में वो फिर से इसी सीट से बीजेपी के सांसद बने. रमेन डेका जब लोकसभा में अध्यक्षों का पैनल बना तब वो उसके सदस्य भी रहे. रमेन डेका पीएम आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के अहम सदस्य भी रह चुके हैं. इसके अलावा रमेन डेका विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय विषयों के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2006 में रमेन डेका को असम में बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया था. पार्टी स्तर पर वो कई अहम जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं.
गांव गरीबों और किसानों के विकास के लिए काम करते रहे हैं रमेन डेका: रमेन डेका का स्वभाव काफी मिलनसार है. जब डेका भारतीय जनता पार्टी से जुड़े तभी से वो गांव गरीब और किसानों की लड़ाई लड़ते रहे. रमेन डेका की दूरदर्शी छवि को देखते हुए ही पीएम ने पीएम आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के अहम सदस्य के रुप में पूर्व में चुना था. छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर की संस्कृति खास कर असम की काफी कुछ मिलती जुलती है.