हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी ने अमित यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें बरकट्ठा से प्रत्याशी बनाया है. अमित यादव ने 2019 का चुनाव बरकट्ठा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और जीत हासिल की थी. चुनाव से कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा. उन्हें पूरा भरोसा था कि पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाएगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अमित यादव हजारीबाग स्थित अपने आवास पहुंचे. जहां उनके परिजनों ने उनका स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर उनके क्षेत्र में भव्य जश्न की तैयारी चल रही है.
बताया जाता है कि हजारीबाग के इचाक से ही उनके समर्थक और कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. बुढ़िया माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उनका चुनावी कार्यक्रम शुरू होगा. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद हजारीबाग पहुंचने पर उन्होंने पार्टी का आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. अब समय आ रहा है, जब झारखंड में भी कमल के फूल की सरकार बनेगी.
'कुछ सपने अधूरे रह गए, अब उन्हें पूरा किया जाएगा'
इस दौरान उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं. वहीं, कुछ सपने अधूरे रह गए थे.. अब उन्हें पूरा किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने खासकर रोजगार के क्षेत्र में विशेष कार्य करने की बात कही. बरकट्ठा में पलायन एक बड़ी समस्या है. अगर दो-तीन कारखाने लग जाएं तो 5000 लोगों को रोजगार मिल सकता है. इस कारण बरकट्ठा क्षेत्र में कारखाने लगाने का प्रयास किया जाएगा. तो वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उन्होंने अस्पताल बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बरकट्ठा में तीन ऐसे स्पॉट हैं, जिन्हें पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा सकता है. इनमें सूर्यकुंड, नेशनल पार्क और बरही डैम शामिल हैं.
अमित यादव के पिता चितरंजन यादव भी 2005 से 2009 तक इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर चुके हैं. प्रत्याशी बनने के बाद अमित यादव ने अपने राजनीतिक गुरु पिता चितरंजन यादव और पूर्व विधायक खगेंद्र प्रसाद का आभार भी जताया और कहा कि उनके आशीर्वाद से ही वे इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं.
दो बार विधायक रह चुके हैं अमित यादव