बाड़मेर.दुर्लभ और विलुप्त होती सफेद हिरण की प्रजाति ऐसे तो कम ही देखने को मिलती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में सफेद हिरण का एक बच्चा देखा गया. इस खबर से राज्य के वन्यजीव प्रेमी बहुत खुश है और आलम यह है कि लोग इस सफेद हिरण के बच्चे को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. वहीं, जिले के वन्यजीव प्रेमी एक किसान परिवार ने इस सफेद हिरण के बच्चे को श्वानों से बचाया, जिनकी अब सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
जम्भेश्वर वाइड लाइफ एनवायरनमेंट संस्था के जिला अध्यक्ष भंवरलाल भादू ने बताया कि एक डेढ़ माह पहले सियागो का तला गांव में आरक्षित वन भूमि में श्वानों के झुंड से घिरा एक सफेद हिरण का छोटा बच्चा मिला. ये हिरण किसान बाबूलाल सियाग को मिला. ऐसे में उन्होंने इस सफेद हिरण के बच्चे को श्वानों से बचाया और फिर उसे अपने घर ले आए. इसके बाद कई दिनों तक उसे बकरी का दूध, हरा चारा आदि खिलाकर उसका पालन-पोषण किए. उन्होंने बताया कि वन्यजीव के स्वच्छंद विचरण और उनके कुनबे में छोड़ने के लिए सोमवार को सफेद हिरण के बच्चे को देवड़ा वन्यजीव संरक्षण सेंटर के संचालक पीराराम धायल को सौंप दिया गया.