उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

22 अप्रैल को आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानिए कैसे और कहां चेक करें - UP Board 2024 Result

High School Intermediate Result: मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक होगी. जिसमें सत्र 2023-24 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर गाइडलाइन पर अंतिम मोहर लगेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 7:36 AM IST

लखनऊ:UP Board 2024 Result:माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कब आएगा इसका इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीखों को तय करने के लिए अगले सप्ताह बोर्ड अपनी परीक्षा समिति की बैठक करने जा रहा है.

बोर्ड की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक होगी. जिसमें सत्र 2023-24 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर गाइडलाइन पर अंतिम मोहर लगेगी.

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड 22 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में है. बोर्ड की बैठक में परीक्षा परिणाम को रखा जाएगा इसमें छात्रों के ग्रेस मार्क्स और रिवैल्युएशन की प्रक्रिया पर कुछ निर्णय भी लिए जा सकते हैं.

UP Board

बोर्ड के सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने बताया कि एक-एक बच्चे के रिजल्ट को तीन चरणों में चेक किया जा रहा है. सभी परीक्षा परिणाम के चेक होने के बाद ही फाइनल रिजल्ट को बोर्ड समिति की बैठक में रखा जाएगा. बोर्ड समिति की बैठक में ही कब परीक्षा परिणाम जारी किया जाए इसको लेकर निर्णय होगा.

यूपी बोर्ड इस बार पिछले बार सभी पहले अपने परीक्षा परिणाम को जारी करने का रिकॉर्ड बनाने वाला है. यूपी बोर्ड में इस बार मत 15 दिनों में ही परीक्षा संपन्न कर ली है और 12 दिनों के अंदर ही अपनी कॉपियों का मूल्यांकन भी पूरा कर लिया था.

सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल और 25 अप्रैल के बीच जारी करने की तैयारी है. सभी स्ट्रीम के परिणाम एक साथ ही जारी किया जाए.

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • आनलाइन दलाल सक्रिय हैं.
  • बोर्ड की ओर से कभी किसी बच्चे के घर पर फोन नहीं किया जाता.
  • यदि फोन पर कोई संपर्क करे तो उसकी शिकायत करें.
  • इसके अलावा आस-पास सक्रिय दलाल के झांसे में न आएं.
  • यदि कोई कोचिंग संचालक प्रलोभन देता है तो भी करें शिकायत.

सभी छात्र अपना परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा बीते 22 फरवरी से शुरू हुई थी जो कि 9 मार्च तक चली है. परीक्षा में 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें 50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम जारी करने के तैयारी चल रही है. इसी बीच दलाल भी सक्रिय हैं. दलालों को लेकर आए दिन माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों को शिकायत मिल रही है कि दलालों की ओर से अभिभाावकों को बच्चे के नंबर बढ़वाने का प्रलोभन दिया जा रहा है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है.

सचिव ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बोर्ड में नंबर बढ़ाने को कोई भी जुगाड़ नहीं चलता है. ऐसा में यदि कोई दलाल उनसे नंबर बढ़वाने के लिए संपर्क करता है तो इसकी सूचना तत्काल अपने जिले के डीआईओएस कार्यालय में दर्ज करायें साथ ही संबंधित थाने की पुलिस को भी इसकी सूचना दी जाए.

ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस

Last Updated : Apr 14, 2024, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details