ब्लूटूथ इयरफोन देने से किया मना तो छोटे ने बड़े भाई को मारकर दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकाली लाश - Korba Murder Case
ब्लूटूथ इयरफोन के लिए छोटे ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी हैं. इतना ही नहीं आरोपी छोटे भाई ने सुराग मिटाने के लिए बड़े भाई का शव भी दफना दिया. जब बड़े भाई की पत्नी और गांववालों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन के दौरान पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
ब्लूटूथ इयरफोन देने से किया मना करने पर हत्या (ETV Bharat)
कोरबा : जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनकोना गांव में ब्लूटूथ इयरफोन के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया. आरोपी ने बड़े भाई की हत्या करने के बाद उसे जमीन में दफना दिया था. इसके बाद बड़े भाई के लापता होने की खबर गांव में फैल गई और तलाशी शुरू की गई. काफी देऱ तक बड़े भाई का कोई सुराग नहीं मिलने पर उसकी पत्नी और गांववालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
कोरबा में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की (ETV Bharat)
ब्लूटूथ इयरफोन के लिए हत्या कर दफनाया शव : बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित ग्राम कोठाबार में यह घटना हुई है. पुलिस के मुताबिक, यहां के निवासी छतराम धनुहार और उसके छोटा भाई शिवचरण के बीच 6 सितंबर की शाम को ब्लूटूथ इयरफोन के लिए विवाद हो गया था. दोनों भाईयों के बीच विवाद इतना बढ़ा की हाथापाई भी हो गई. इस दौरान शिवचरण ने अपने बड़े भाई छतराम के सर पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. बड़े भाई की मौत के बाद शिवचरण घबरा गया और अपना अपराध छिपाने के लिए उसने शव को गांव से कुछ दूर जंगल में दफना दिया.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा : अगली सुबह मृतक की पत्नी ने गांव में पूछताछ की. छोटे भाई से भी पूछा कि पति शिवचरण कहां गए हैं. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तो बात सरपंच तक पहुंची. सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बांगो पुलिस ने शिवचरण की तलाश शुरू की. इस दौरान पता चला कि दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और छोटे भाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद छोटे भाई को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
"बांगो थाना के ग्राम पंचायत कोनकोना में दो भाइयों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मार कर दफना दिया था. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हमने कब्र खोदकर शव निकला है. मौके पर एक्सपर्ट भी मौजूद हैं. आगे के वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है." - पंकज ठाकुर, एसडीओपी, कटघोरा
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस : पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कब्र तलाश किया और कब्र खोदकर शव बरामद किया है. आरोपी शिवचरण के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.