नई दिल्ली/गाजियाबाद:हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महेश नवमी के दिन ही भगवान शिव के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी. यही वजह है कि माहेश्वरी समाज महेश नवमी को बहुत ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. आईए जानते हैं महेश नवमी का पूजा मुहूर्त, तिथि और महत्व के बारे में.
आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शर्मा के मुताबिक, महेश नवमी का पर्व भगवान शिव को समर्पित है. भगवान शिव को महेश्वर भी कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महेश नवमी के दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने और शिव मंदिर जाकर दर्शन करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है. भगवान शिव के आशीर्वाद से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
शुभ मुहुर्त:
- नवमी तिथि प्रारंभ: शनिवार, 15 जून 2024 को 12:03 AM पर शुरू होगी.
- नवमी तिथि समाप्त: शनिवार, 16 जून 2024 को 02:32 AM पर समापन होगा.
- उदया तिथि के अनुसार महेश नवमी का पर्व 15 जून 2024 को मनाया जाएगा.