उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर ने मांगी सैलरी, मालिक ने पिटाई कर छोड़ दिया कुत्ता - Owner released dog on driver

राजधानी के त्रिवेणीनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ड्राइवर ने मालिक पर कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है. ड्राइवर के मुताबिक वह वेतन लेने गया था, तभी मालिक ने उस पर कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने उसे काट लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 3:47 PM IST

लखनऊ:राजधानी के त्रिवेणीनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ड्राइवर ने मालिक पर कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है. ड्राइवर के मुताबिक वह वेतन लेने गया था, तभी मालिक ने उस पर कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने उसे काट लिया है. जब उसने इसका विरोध किया तो मालिक भड़क गया और उस पर तमंचा तान दिया. इसके बाद ड्राइवर पुलिस के पास पहुंचा. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ड्राइवर अजय शर्मा ने मदेयगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पतौरागंज का रहने वाला है. त्रिवेणीनगर में रहने वाले अविनाश मिश्रा की गाड़ी चलाता है. उसने कुछ माह पहले नौकरी छोड़ दी थी. वेतन के नौ हजार रुपये सोमवार को लेने अविनाश के घर गया था. आरोप है कि जब वेतन की मांग तो अविनाश ने उसके साथ गालीगलौज की. उसने इसका विरोध किया तो अविनाश ने अपना पालतू कुत्ता उस पर छोड़ दिया. कुत्ते के काटने से वह जख्मी हो गया. शोर सुनकर अविनाश के घर के लोग भी आ गए. आरोप लगाया है कि अविनाश ने तमंचा तान दिया. उसने किसी तरह से वहां से भागकर जान बचाई. इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details