मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में जेबकतरे को पकड़ा तो युवक का अगूंठा चबा गया वहशी - PICKPOCKET CHEWED MAN THUMB

ग्वालियर स्टेशन पर हुई घटना. युवक ने चोर को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया. वहीं जीआरपी के अनुसार आरोपी की की जा रही तलाश.

pickpocket chewed off a man's thumb at Gwalior station
ग्वालियर स्टेशन पर शख्स का अंगूठा चबा गया जेबकतरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:50 PM IST

ग्वालियर:ग्वालियर स्टेशन के आसपास जेबकतरों का आतंक व्याप्त है. ये जेबकतरे इतने बेखौफ हैं कि वे चोरी करने के बाद भागते नहीं बल्कि स्टेशन के आसपास ही दूसरे शिकार की तलाश में लग जाते हैं. ग्वालियर स्टेशन पर एक ऐसे ही जेबकतरे की करतूत सामने आई है. चोरी पकड़े जाने पर उसने पकड़ने वाले युवक का अंगूठा ही चबा लिया.

हालांकि बाद में युवक के सहयोगी और स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अभी तक इस चोर की विधिवत गिरफ्तारी नहीं की है. जीआरपी के अनुसार उसकी तलाश की जा रही है.

रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर चोरी के बहुत से मामले सामने आते हैं. जहां जेबकतरे पलक झपकते ही आपका कीमती सामान और नकदी उड़ा लेते हैं. डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर के लिए सवार हुए एक युवक के साथ विचित्र मामला सामने आया है. यहां चोर ने एक यात्री का अंगूठा काट कर उसे चबा कर खा लिया.

ग्वालियर के मुरार इलाके के रहने वाले राजू बाथम अपने साथी छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर आ रहे थे. इस दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 पर शातिर चोर ने राजू की जेबकाट कर उसका पर्स चुरा लिया. राजू के साथ मौजूद छोटू ने दौड़ाकर उस जेबकतरे को पर्स के साथ रुपये गिनते हुए पकड़ लिया. इस दौरान चोर ने राजू की पकड़ से बचने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान इस खूंखार चोर ने राजू का अंगूठा दांत से काट लिया और उसे चबाकर खा गया. राजू ने चोर को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया है. इलाज के लिए वह ग्वालियर के शासकीय ट्रॉमा सेंटर पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस मामले में जीआरपी थाना के पुलिस अधिकारी जमर सिंह का कहना है "राजू बाथम द्वारा चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ा गया है. मामले की जांच की जा रही है क्योंकि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी. ऐसे में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह चोरी का मामला है या फिर इसकी कोई और वजह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details