राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पहली बार होगा व्हीलचेयर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन - WHEEL CHAIR HOCKEY TOURNAMENT

व्हीलचेयर हॉकी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल आज किया जाएगा.

व्हीलचेयर हॉकी टूर्नामेंट
व्हीलचेयर हॉकी टूर्नामेंट (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 10:14 AM IST

जयपुर.राजस्थान में पहली बार व्हीलचेयर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें आयोजकों की ओर से तय की गई है. इस व्हीलचेयर हॉकी टूर्नामेंट के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है और इसके बाद ही खिलाड़ियों का चयन कर प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा.

व्हीलचेयर हॉकी टूर्नामेंट के लिए ट्रायल 20 जनवरी यानी आज बीआर कॉलेज, त्रिवेणी नीमकाथाना रोड, शाहपुरा, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट पीएचएफआई (पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन को लेकर अंतरराष्ट्रीय पैरा प्लेयर सोनिया चौधरी ने बताया की इस ट्रायल में राजस्थान के सभी इच्छुक खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा. ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन होगा.

पढ़ें: पूर्व में चयनित वॉलीबॉल खिलाड़ियों को पुनः ट्रायल की जरूरत नहीं

ये नियम :सोनिया चौधरी ने बताया कि राजस्थान में यह टूर्नामेंट में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनें. इसके लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है और खिलाड़ियों को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी बनाई गई है, जिसके तहत टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में न्यूनतम 40% दिव्यांगता होना अनिवार्य है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ खेल किट और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लाने होंगे.

ये दस्तावेज़ जरुरी: ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कुछ दस्तावेज़ भी ज़रूरी होंगे और ट्रायल के समय यह दस्तावेज़ खिलाड़ियों को अपने साथ लाना ज़रूरी है. जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,10वीं की अंक तालिका,पासपोर्ट साइज की दो फोटो, टूर्नामेंट के आयोजक डॉ. महेश सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट राज्य में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद और प्रेरणा लेकर आएगा. इस आयोजन के माध्यम से न केवल दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को एक मंच मिलेगा, बल्कि व्हीलचेयर हॉकी जैसे अनूठे खेल को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details