चंडीगढ़: हरियाणा में रबी सीजन 2024-25 की गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. प्रदेश की मंडियों में अब तक कुल 66 लाख टन गेहूं की आवक हुई है. इसमें से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 64 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. वहीं 41 लाख टन गेहूं के उठान का कार्य पूरा कर लिया गया है.
सरकारी एजेंसियां खरीद रही फसल: प्रदेश में सरकारी खरीद एजेंसियों-हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन समेत अन्य द्वारा अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है. विभिन्न मंडियों में रोजाना गेहूं खरीद संबंधी जानकारी से विभागीय उच्च पदस्थ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है.
इस वर्ष बढ़ा गेहूं उत्पादन: हरियाणा में इस वर्ष गेहूं उत्पादन बढ़ा है. जहां बीते वर्ष प्रदेश में गेहूं उत्पादन 62 लाख टन था. वहीं इस साल ये करीब 72 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि इससे पहले सरकारी अधिकारियों के अनुसार इस बार करीब 80 लाख टन गेहूं की आवक का अनुमान था. लेकिन प्रदेश में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल खराब होने से आवक अनुमानित लक्ष्य से कम रही है. हालांकि वर्ष 2022-23 में आई बाढ़ के चलते फसल बर्बाद होने से गेहूं उत्पादन करीब 41 लाख टन पर ठहर गया था.