नूंह: राजस्थान की पपला गैंग के तीन आरोपियों को सीआईए नूंह पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए आरोपी एक जमीनी विवाद के मामले में आईएमटी बावल के बैंक मैनेजर की हत्या की योजना बना रहे थे. मैनेजर की हत्या करने के लिए नूंह में हथियार सप्लायरों से हथियार लेने के लिए आए थे. उसी समय सीआईए नूंह की टीम ने उन्हें धर दबोचा.
तीनों आरोपी रेवाड़ी जिले के निवासी : सीआईए नूंह प्रभारी जंगशेर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि कुमार पुत्र वीर सिंह, संदीप पुत्र हवा सिंह और अश्वनी कुमार पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई है. रवि कुमार रेवाड़ी जिले के ठोठवाल का निवासी है, जबकि संदीप और अश्वनी रेवाड़ी के बोरवाल के निवासी है. संदीप पर पहले ही हत्या और झगड़े के तीन मुकदमे चल रहे हैं. वो जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है.
कुल 1 लाख की नगदी बरामद : उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी से 60 हजार और दो आरोपियों से 20-20 हजार रुपए की नगदी बरामद की है. इस रकम को तीनों आरोपी पिस्टल और देसी तमंचा खरीदने के लिए लेकर आए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस अब इन आरोपियों से बाकि राज उगलवाने के लिए इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
इससे पहले 2 आरोपी गिरफ्तार : बता दें कि सीआईए नूंह ने शनिवार को ही पत्रकारवार्ता कर अवैध हथियार सप्लायर सलीम पुत्र रज्जाक निवासी जयपुर, आकिल हुसैन पुत्र नबी मंसूरी निवासी जयपुर के बारे में खुलासा किया था. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से 7 पिस्टल 6 देसी तमंचा और 13 मैगजीन बरामद की थी. अब अवैध हथियार मामले में कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. खास बात ये है कि रवि, संदीप और अश्वनी कुमार का संबंध राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर पपला से बताया जा रहा है.
25 हजार में पिस्टल खरीदने की योजना थी : सीआईए नूंह प्रभारी जंगशेर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि शनिवार को सलीम और आकिल हुसैन की गिरफ्तारी की गई थी. जिनसे बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए थे. उन्हीं से हथियार खरीदने के लिए ये तीनों आरोपी आए थे. जंगशेर ने बताया कि पिस्टल को 25 हजार में और देसी तमंचे को 12 हजार में खरीदने की योजना थी. गैंग के और अधिक खुलासे के लिए टीम एमपी और राजस्थान जाएगी.
इसे भी पढ़ें : नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े 15 साइबर ठग, कई तरीकों से लोगों को देते थे झांसा
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में इंजीनियर ने बैंक में चोरी का बनाया मास्टर प्लान, पुलिस के भी उड़ गए होश