पटनाःबिहार में विधायकों के दल बदल के बाद एनडीए सरकार ने सदन में बहुमत साबित कर दिया, लेकिन राजद के तीन विधायक बागी हो गए. उन्होंने अंतिम मौके पर सत्ता पक्ष में शामिल होकर विश्वास मत के पक्ष में वोटिंग की. इससे राजद के नेताओं में काफी आक्रोश है. सदन में भी तेजस्वी यादव ने तीनों विधायकों के खिलाफ आवाज उठाई. विधायक चेतन आनंद के बारे में तो बहुत कुछ बोले.
तीनों विधायक बागी करारः राजद नेताओं ने तीन विधायकों को बागी करार दिया, जिसमें चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी हैं. सदन में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे तीनों विधायक को तोड़ लिया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी राजद पर 5 विधायकों को अंदरग्राउंड करने का आरोप लगाया. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं.
तीनों विधायकों की जाएगी सदस्यता?सवाल उठता है कि राजद के ये तीनों विधायकों के साथ क्या होगा जो अपनी पार्टी का दामन छोड़कर सत्ता पक्ष के साथ मिल गए. विधानसभा के गलियारे में यह चर्चा हो रही है कि तीनों विधायकों को अपनी सदस्यता गंवानी पड़ेगी. यह भी चर्चा है कि विधानसभा अध्यक्ष हस्तक्षेप करेंगे और कुछ नया कारनामा करके उनकी सदस्यता को बहाल रखेंगे. हालांकि मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा है तो ऐसे अपना दल छोड़ने वाले विधायक भी निश्चिंत हैं.
तेजस्वी यादव करेंगे फैसलाः राजद नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने बताया कि उन्हें (विधायकों को) इस तरह काम नहीं करना चाहिए था. खरीद फरोख्त के सवाल पर कहा कि एनडीए ने इस पूरे एपिसोड में हॉर्स ट्रेडिंग किया है. बीजेपी के नेताओं ने आरजेड़ी नेताओं को प्रलोभन देकर उनको अपने पक्ष में किया है.
"ये सोची समझी राजनीति है. नीतीश कुमार अपने आप में नहीं है. उनको जो कहा जा रहा है, वे कर रहे हैं. भाजपा और जदयू ने हमारे विधायक को खरीदने का काम किया. तीनों विधायकों के साथ क्या होगा इसके बारे में हमारे नेता तेजस्वी यादव तय करेंगे."-भाई बिरेंद्र, राजद विधायक
राजद से खफा हैं चेतन आनंदः इस पूरे मामले पर विधायक चेतन आनंद पूरी तरह से निश्चिंत दिख रहे हैं. मंगलवार को भी राजद के ऊपर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि अपनी बात रखने के लिए कोई फोरम नहीं है. पार्टी कमजोर हो रही थी इस बात की जानकारी लगातार हम दे रहे थे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. उन्होंने अपने परिवार का भी अपमानित करने का आरोप लगाया. सदस्यता जाने पर कहा कि 'एक दो दिन में तय हो जाएगा कि क्या होगा'