रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार सभी जिलों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान पदस्थापित पुलिसकर्मी निर्वाचन कर्मी और आम मतदाताओं के लिए पेयजल के साथ-साथ बिजली की समुचित प्रबंध की जाएगी. इतना ही नहीं प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगा. कतार में खड़े मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टेंपरेरी शेड या परमानेंट शेड की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा शौचालय का भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रबंध किया जाएगा.
रांची जिले में 13 और 25 मई को होगा मतदान
रांची जिले में 13 और 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. 13 मई को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लिए मांडर और उसी दिन खूंटी लोकसभा क्षेत्र के बुंडू और तमाड़ में मतदान होगा. 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने हैं. इन स्थानों में होने वाले मतदान के दिन गर्मी को ध्यान में रखकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा है कि प्रशासनिक तैयारी के साथ साथ गर्मी के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर क्या क्या सुविधा दी जाए इसका ध्यान रखा गया है. पेयजल और शेड के अलावे हर मतदान केन्द्र पर बिजली पंखा लगाया जायेगा. गौरतलब है कि राज्यभर में चार चरणों में 13 मई से मतदान शुरू होंगे जो 1 जून तक चलेगा.