झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान में कहीं गर्मी ना डाले खलल, जानिए चिंतित चुनाव आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

चुनाव के दौरान प्रचंड गर्मी की आशंका को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत राज्यभर के सभी मतदान केंद्रों पर न केवल निर्वाचनकर्मियों के लिए बिजली के पंखा की सुविधा होगी, बल्कि कतार में खड़े मतदाताओं के लिए भी कई तरह के प्रबंध किए गए हैं. जिससे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Election Commission in Jharkhand
Election Commission in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 7:49 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और रांची उपायुक्त का बयान

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार सभी जिलों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान पदस्थापित पुलिसकर्मी निर्वाचन कर्मी और आम मतदाताओं के लिए पेयजल के साथ-साथ बिजली की समुचित प्रबंध की जाएगी. इतना ही नहीं प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगा. कतार में खड़े मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टेंपरेरी शेड या परमानेंट शेड की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा शौचालय का भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रबंध किया जाएगा.

रांची जिले में 13 और 25 मई को होगा मतदान

रांची जिले में 13 और 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. 13 मई को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लिए मांडर और उसी दिन खूंटी लोकसभा क्षेत्र के बुंडू और तमाड़ में मतदान होगा. 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने हैं. इन स्थानों में होने वाले मतदान के दिन गर्मी को ध्यान में रखकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा है कि प्रशासनिक तैयारी के साथ साथ गर्मी के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर क्या क्या सुविधा दी जाए इसका ध्यान रखा गया है. पेयजल और शेड के अलावे हर मतदान केन्द्र पर बिजली पंखा लगाया जायेगा. गौरतलब है कि राज्यभर में चार चरणों में 13 मई से मतदान शुरू होंगे जो 1 जून तक चलेगा.

आमतौर पर यह समय गर्मी का पीक सीजन रहता है ऐसे में चुनाव आयोग को इस बात की चिंता अभी से सताने लगी है कि गर्मी की वजह से मतदान प्रतिशत प्रभावित ना हो. यही वजह है कि बूथों पर दी जाने वाली सुविधा को लेकर आयोग गंभीर है और लगातार निरीक्षण के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी आयोग द्वारा दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

नेताजी हो जाइये सावधान: त्योहार में पार्टी का झंडा लेकर शोभायात्रा में हुए शामिल तो हो जायेगा आचार संहिता का केस

92 साल से जो नहीं हो सका, होने वाला है वह, झारखंड के साहिबगंज में चुनाव आयोग की विशेष तैयारी

Last Updated : Apr 9, 2024, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details