छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए क्या है खेलो इंडिया का टैलेंट हंट कार्यक्रम, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन - माई भारत पोर्टल में

Khelo India talent hunt program : खेलो इंडिया का टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. इसमें प्रदेश के साथ ही सरगुजा के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का चयन हो चुका है. जानिए चयनित खिलाड़ी कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे...

Khelo India talent hunt program
खेलो इंडिया का टैलेंट हंट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2024, 5:40 PM IST

जानिए क्या है खेलो इंडिया का टैलेंट हंट कार्यक्रम

सरगुजा :भारत सरकार की ओर से युवा खेल प्रतिभाओं की खोज और पोषण के लिए खेलों इंडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. खेलो इंडिया टैलेंट हंट के तहत प्रदेश से सरगुजा जिले को भी हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो व कबड्डी के लिए चयनित किया गया है. इन खिलाड़ियों का पंजीयन कराया जाएगा.

सरकार के माई भारत पोर्टल में करना होगा पंजीयन:दरअसल, युवा खेल प्रतिभाओं की खोज और पोषण के लिए खेलो इंडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के जमीनी स्तर के एथलीटों का खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेल विषयों में मूल्यांकन किया जाएगा. खेलो इंडिया टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए 9-18 वर्ष की आयु के छात्रों, एथलीटों को सरकार के माई भारत पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा.

माई भारत पोर्टल के माध्यम से खेलो इंडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए 9-18 वर्ष की आयु के छात्र पंजीयन करा सकते है. पंजीयन की अंतिम तिथि 29 फरवरी निर्धारित है. इसके साथ ही सरगुजा के लिए हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो के लिए खिलाड़ी पंजीयन करा सकते है. रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क है और कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 9 से 18 वर्ष है वो इसमे भाग ले सकता है. जरूरी नही है की वो किसी स्कूल कालेज छात्र हो.-राजेश प्रताप सिंह, प्रभारी खेलो इंडिया टैलेंट हंट

पंजीयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त: छत्तीसगढ़ में खेलों इंडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए 4 स्थानों पर 5 खेलों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया जाना है. प्रथम चरण में राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा जिला को चयनित किया गया है. सरगुजा जिला में माई भारत एप के पोर्टल के खेलो इंडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम में खिलाड़ियों का पंजीयन कराने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा व्यायाम शिक्षक राजेश प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

सरगुजा में होगी जनमन योजना के तहत विशेष ग्राम सभा की बैठक, इसके अधिकार जानकर रह जाएंगे आप दंग
सरगुजा की कविता ने अपनी मेहनत से लिखा खुद का मुकद्दर, पोल्ट्री फार्म को बनाया सोने का अंडा देने वाला धंधा
राहुल गांधी ने की ताइक्वांडो की प्रैक्टिस, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details