शिमला: पीएम मोदी ने साल 2015 में डिजीलॉकर की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना है. इससे महत्वपूर्ण कागजी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी की अनिवार्यता खत्म कर दी है. पेपरलेस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए इसे शुरू किया गया था.
हिमाचल प्रदेश अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी अब छात्रों की डिजीलॉकर में उनकी डिग्री उपलब्ध करवाएगी. बीएससी और एमएमसी नर्सिंग का परिणाम घोषित किया जा चुका है, जबकि एमडी एमएस और एमडीएस सहित अन्य परीक्षाएं इन दिनों जारी हैं. इनका परिणाम मार्च या अप्रैल महीने में घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद यहां से पहला बैच पासआउट होगा और उन्हें डिग्रीयां प्रदान करने के लिए पहला भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.
यूनिवर्सिटी के वायस चांसलर डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जो भी छात्र पासआउट होंगे उन्हें डिग्री की हॉर्ड कॉपी देने के साथ ही डिजीलॉकर में डिग्री की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. आज डिजीटल दौर में डिजीलॉकर की सुविधा का हर जगह इस्तेमाल होता है, इसलिए भविष्य में उन्हें इसके लिए अगल से प्रयास नहीं करने होंगे यूनिवर्सिटी ही छात्रों को डिजीलॉकर में डिग्री देगी.
क्या है डिजीलॉकर
डिजीलॉकर डिजीटल इंडिया के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है. डिजीलॉकर का प्रयोग करने वाला व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डिजीटल तौर पर रख सकता है. इसके अलावा मार्कशीट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज रख सकते हैं. हाल ही में हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और 12वीं की मार्कशीट, हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला ने भी छात्रों को डिजीलॉकर में डिग्री की सुविधा उपलब्ध करवाई थी. डिजीलॉकर में सेव कोई भी दस्तावेज कानूनी रूप से मान्य है.
ऐसे बना सकते हैं अकाउंट
कोई भी व्यक्ति डिजीलॉकर का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए पहले प्ले स्टोर से डिजीलॉकर एप डाउन लोड करना होगा. इसका बाद लॉग इन कर अपना अकाउंट खोलना होगा. इसके लिए मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल, ओटीपी दर्ज करना होगा. इसके बाद आप जरूरी दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी डिजीलॉकर में रख सकते हैं. आधार कार्ड से लिंकड सरकारी दस्तावेजों भी यहां उपलब्ध रहेंगे. आप डिजीलॉकर पर अकाउंट बनाने के लिए डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर भी अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ई-मेल आइडी, जन्मतिथी वेरिफाई करनी होगी.
इन स्टेप को करें फॉलो