झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद में क्या बना समीकरण! जानें, कहां और किसने किया खेल - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड चुनाव को लेकर हर सीट का अपना समीकरण बन रहा है. पलामू की पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद क्या समीकरण बना, जानें इस रिपोर्ट से.

What equation of Panki Chhatarpur and Hussainabad seats regarding Jharkhand assembly elections 2024
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 5:17 PM IST

पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होने वाली है. मतगणना में 48 घंटे सभी कम वक्त बचा है. पलामू के पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. फिलहाल तीनों सीट पर एनडीए के विधायक है. छतरपुर में गठबंधन के बीच दोस्ताना संघर्ष हुआ है.

छतरपुर में टक्कर और टकराव!

छतरपुर से भाजपा की पुष्पा देवी, कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर, राष्ट्रीय जनता दल के विजय राम और समाजवादी पार्टी की ममता भुईयां चुनाव लड़ रही हैं. जमीनी स्तर पर इलाके में चर्चा है कि छतरपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा देवी और कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर के बीच सीधी लड़ाई दिख रही है. दूसरी तरफ राजद के विजय राम और समाजवादी पार्टी की ममता भुईयां को मिलने वाला वोट महत्वपूर्ण होगा. दोनों के वोट परिणाम को काफी प्रभावित करेगा.

पांकी में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टक्कर

पांकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के शशिभूषण, कांग्रेस के लालसूरज, निर्दलीय देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, आजाद समाज पार्टी के मुमताज खान और निर्दलीय विनोद सिंह प्रमुख प्रत्याशी हैं. ऐसा माना जा रहा है साथ ही इलाके की सियासी फिजा भी यही मान रही है कि भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर शशि भूषण मेहता और निर्दलीय देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. पांकी में कांग्रेस के लाल सूरज एवं आजाद समाज पार्टी के मुमताज खान के मिलने वाला होता चुनाव के रिजल्ट को प्रभावित करेगा.

हुसैनाबाद के चुनाव परिणाम पर सबकी नजर

हुसैनाबाद विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम पर सब की नजर है. हुसैनाबाद से भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक कमलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल से संजय कुमार सिंह यादव, बसपा से कुशवाहा शिवपूजन मेहता और निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. विनोद सिंह भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार थे लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यहां की सियासी के समीकरण के अनुसार हुसैनाबाद में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव भाजपा के कमलेश सिंह और निर्दलीय विनोद सिंह के बीच लड़ाई बताई जा रही है. बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी मजबूत माने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पांकी से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिन्हा ने कैसे करेंगे क्षेत्र को विकसित? जानिए क्या है उनकी रणनीति

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पलामू में राजद को बड़ा झटका, सपा में शामिल हुईं ममता भुइयां, आंखों से छलक पड़े आंसू

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: हुसैनाबाद को जिला बनाना और बेरोजगारी दूर करना है कमलेश सिंह का लक्ष्य, जानिए उन्होंने और क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details