रांची: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. झारखंड के लिहाज से बात करें तो बजट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप जैन ने ईटीवी भारत को बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश पर दिल खोलकर कृपा बरसाई है.
केंद्र सरकार ने एक अच्छा काम यह किया है कि मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है. इससे छोटे कारोबारियों को पैरों पर खड़ा होने की ताकत मिलेगी. सड़कों पर सब्जी बेचने वाले, हेयर कटिंग करने वाले, छोटे-मोटे ठेला खोमचे लगाने वाले अपने धंधे को विस्तार दे पाएंगे. लेकिन शेयर मार्केट में गिरावट देखकर ही लग गया था वित्त मंत्री ने आम लोगों को राहत नहीं दी है.
उन्होंने बताया कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स ऑन इन्वेस्टमेंट पर टैक्स बढ़ा दिया गया है. मार्केट में एक साल से अधिक के लिए इन्वेस्ट करने पर पहले 10 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता था, जिसे बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे पता चलता है कि सरकार को पैसे चाहिए. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर 10 प्रतिशत टैक्स लेना भी सही नहीं था. क्योंकि सरकार तो कंपनियों से टैक्स लेती ही हैं. अब पब्लिक के मार्जिन पर भी टैक्स का दायरा बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि केंद्र सरकार ने सोलर एनर्जी, कोल बेस एनर्जी पर फोकस किया है. इससे विकास को गति मिलेगी. अर्बन हाउसिंग की दिशा में की गई पहल भी सराहनीय है.
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर कुमार मंत्री ने बताया कि झारखंड के लिए कुछ नहीं मिला है. लेकिन मध्यम वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है. सोना और चांदी की कीमत में कमी आने की संभावना है. सोचा गया था कि झारखंड को शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. माइनिंग सेक्टर के लिहाज से भी कुछ खास नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बजट का पूरा अध्ययन करने के बाद ही बाकी तस्वीर साफ हो पाएगी.
आदिवासियों संगठनों ने बजट पर सवालिया निशान खड़ा किया है. इनका कहना है कि केंद्र सरकार ने बिहार को 41 हजार करोड़ और आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ का विशेष पैकेज देने की घोषणा की है. यह केंद्र में सरकार बनाने के लिए उनका इनाम है. आदिवासी संगठनों ने पूछा कि क्या यह राशि दूसरे राज्यों के हिस्से से काटी गई है.
कांग्रेस ने केंद्रीय बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा पर सवाल उठाया है. पार्टी का कहना है कि न्याय पत्र 2024 जारी किया था. उसमें पहली नौकरी पक्की का भरोसा दिलाते हुए अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम का जिक्र किया था. उसी को वित्त मंत्री ने कॉपी कर इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है.
भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा है कि यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ - युवा, गरीब, महिला, किसान सभी के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है. आदिवासियों की आर्थिक, सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू करने की घोषणा हुई है. 11 लाख करोड़ रु से अधिक का पूंजीगत व्यय आवंटित किया गया है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के लिए घोषणाएं पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी. कौशन और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं.
बजट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया