उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर अस्पताल में भेजी गई विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की गीली गोलियां, मरीजों को दवा खाने में हो रही दिक्कत - spoiled tablets gov hospitals

बलरामपुर अस्पताल को बी-काम्प्लेक्स की गीली टैबलेट सप्लाई की गई. टैबलेट के रैपर से खराब गीली और पिसी हुई टैबलेट निकली. मरीजों ने प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
बलरामपुर अस्पताल में भेजी गई खराब गोलियां (photo crtedit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:51 PM IST

लखनऊ: सरकारी अस्पतालों को बी-कॉम्प्लेक्स की गीली टैबलेट सप्लाई कर दी गई है. जिसे खोलते ही गोली चूर हो जा रही है. मरीजों को दवा खाने में खासी अड़चन आ रही है. शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही दवा वापस मंगाने के लिए कहा है.

मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन पर अस्पतालों को दवा मुहैया कराने की जिम्मेदारी है. बलरामपुर अस्पताल को बी-काम्प्लेक्स की 10,500 टैबलेट सप्लाई की गई. जिसका बैच नम्बर वीबीटी 2469 है. दवा के एक्सपायर होने की तारीख अप्रैल 2026 है. टैबलेट के रैपर से खराब गीली और पिसी हुई टैबलेट निकल रही हैं.

इसे भी पढ़े-घूंघट में सरकारी अस्पताल पहुंची महिला IAS; लाइन में लगकर मरीजों से लिया फीडबैक, फिर कर्मचारियों की ली क्लास

दवा की गुणवत्ता संबंधी शिकायत बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक से की है. उन्होंने बी-काम्प्लेक्स की गोलियां वापस मंगाने के लिए कहा है. इसी प्रकार लोकबंधु अस्पताल में भी बी-काम्प्लेक्स बैच संख्या वीबीटी 2470 की आपूर्ति की गई. यहां भी रैपर से गीली और पिसी हुई टैबलेट निकल रही है.

लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. एससी कौशल ने भी दवा वापस करने के लिए कहा है. कॉरपोरेशन के एमडी जगदीश त्रिपाठी से संपर्क करने की कोशिश की गई. मोबाइल पर फोन किया गया. वॉट्सएप पर संदेश भेजा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, कि पावर कॉरपोरेशन से विटामिन बी कांप्लेक्स की दवा रिसीव हुई लेकिन, जानकारी मिली कि दवा की गुणवत्ता खराब है, रिसीव हुई है. इसको लेकर शिकायत दर्ज की है. साथ ही जल्द से जल्द विटामिन बी कांप्लेक्स दवा की पूर्ति करने के लिए लिखित तौर पर पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़े-स्टाफ नर्स के सरकारी आवास से लाखों रुपये की प्राइवेट दवाएं बरामद, एक साल से बंद था कमरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details