ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक प्रवासी मजदूर के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसारक्षेत्रीय अस्पताल ऊना के निर्माणाधीन भवन में मजदूर (22 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक की पहचान रफी गुल के रूप में हुई है, जो गायनारी सील डंगा कलोथ बंजार सील पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. रफी गुल करीब एक माह से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मजदूरी का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि रफी गुल मानसिक तौर पर परेशान रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बंगाल का प्रवासी मजदूर रफी रोजाना की तरह सोमवार शाम को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में काम किया और उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. जब साथी कामगार ने रफी के शव को देखा तो अन्य लोगों को सूचित किया. वहीं, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथी कामगार और रिश्तेदारों से बात करने पर पता चला कि रफी गुल मानसिक तौर पर परेशान रहता था. पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.