गिरिडीहः गांडेय विधानसभा क्षेत्र के ताराटांड़-पिंडाटांड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ मंत्री हफीजुल हसन अंसारी पहुंचे. यहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता ने अपने दादा (हेमंत सोरेन) पर विश्वास जताया और मुख्यमंत्री विकास में जुट गए हैं. इससे पहले 2019 में भी जनता का साथ मिला था तो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी थी. उस कार्यकाल के दौरान केंद्र की सरकार ने उन्हें खूब तंग किया. हेमंत सोरेन को जेल तक भिजवा दिया.
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता ने भाजपा की सच्चाई को समझा और 2024 के चुनाव में पूरा समर्थन दिया. आपको याद है न कि आपके दादा को जेल कब भेजा गया था. 31 जनवरी की तारीख थी वह, इस तारीख को भूलना नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजना चला रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है.
गांडेय का होगा अभूतपूर्व विकास
झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय की जनता ने उनपर फिर से विश्वास जताया है. इसका सुखद परिणाम दिखेगा. यहां विकास के कई काम किए जाएंगे. शिक्षा से लेकर सिंचाई के क्षेत्र में काम होगा. इस कार्यक्रम को मंत्री हफीजुल अंसारी ने भी संबोधित किया.