झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अभिनंदन समारोह में कल्पना की दहाड़, कहा- भूलना नहीं है 31 जनवरी का दिन - JMM PUBLIC MEETING

विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन का स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित भी किया.

Welcome and felicitation ceremony of JMM MLA Kalpana Murmu Soren in Giridih
गिरिडीह में कल्पना सोरेन का स्वागत और उनकी सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 7:41 PM IST

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा क्षेत्र के ताराटांड़-पिंडाटांड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ मंत्री हफीजुल हसन अंसारी पहुंचे. यहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता ने अपने दादा (हेमंत सोरेन) पर विश्वास जताया और मुख्यमंत्री विकास में जुट गए हैं. इससे पहले 2019 में भी जनता का साथ मिला था तो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी थी. उस कार्यकाल के दौरान केंद्र की सरकार ने उन्हें खूब तंग किया. हेमंत सोरेन को जेल तक भिजवा दिया.

गिरिडीह में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन का स्वागत (ETV Bharat)

विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता ने भाजपा की सच्चाई को समझा और 2024 के चुनाव में पूरा समर्थन दिया. आपको याद है न कि आपके दादा को जेल कब भेजा गया था. 31 जनवरी की तारीख थी वह, इस तारीख को भूलना नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजना चला रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है.

गांडेय का होगा अभूतपूर्व विकास

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय की जनता ने उनपर फिर से विश्वास जताया है. इसका सुखद परिणाम दिखेगा. यहां विकास के कई काम किए जाएंगे. शिक्षा से लेकर सिंचाई के क्षेत्र में काम होगा. इस कार्यक्रम को मंत्री हफीजुल अंसारी ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम ये रहे मौजूद

इस दौरान जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा महालाल सोरेन, गोपिन मुर्मू, दिलीप मंडल, बबली मरांडी, हिंगामुनी मुर्मू, चांदमल मरांडी, भैरव वर्मा, प्रमिला मेहरा, शाहनवाज अंसारी, हीरालाल मुर्मू, दशरथ किस्कू समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके अलावा कल्पना सोरेन को सुनने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- कल्पना सोरेन का बयान, कहा- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे सीएम हेमंत

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन का कद झामुमो में आखिर क्यों बढ़ता जा रहा है, क्या शिबू, हेमंत के बाद बन जाएंगी तीसरी बड़ी नेता

इसे भी पढ़ें- महाकाल के दरबार में सीएम हेमंत ने लगाई हाजिरी, राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details