हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए कैसा रहेगा साप्ताहिक राशिफल, इन जातकों के लिए शुभ होगी नए काम की शुरुआत, समस्या से निपटने के लिए करें ये उपाय - Weekly horoscope September - WEEKLY HOROSCOPE SEPTEMBER

Weekly horoscope September : बदलते सप्ताह के साथ ग्रह-नक्षत्रों की दिशा-दशा के कारण हर इंसान के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. सितंबर माह की पहली तारीख से प्रारंभ हो रहे नये सप्ताह से आपके राशिफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें

Weekly horoscope September
Weekly horoscope September (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 1:41 PM IST

करनाल: मेष राशिके जातकों के लिए आने वाला सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. लेकिन निश्चित तौर पर अगर वह किसी भी काम को लगन के साथ करते हैं, तो अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. पिछले सप्ताह की अपेक्षा आने वाला सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले लोगों को अच्छा समाचार मिल सकता है. व्यापार में भी पिछले सप्ताह की अपेक्षा वृद्धि होगी. जो पिछले काफी समय से अपने तबादले की सोच रहे हैं. उनको मनचाहा तबादला मिलेगा. लेकिन कुछ कामों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.

वृषभ - इस राशि के जातकों के लिए भी आने वाला सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. लेकिन व्यापार के क्षेत्र में अगर आप काम शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सोच समझकर कदम उठाना चाहिए. वहीं, जो लोग आपके साथ काम करते हैं उनसे भी थोड़ी-थोड़ी बनाए रखें. वरना नुकसान हो सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर कुछ समस्या खड़ी हो सकती है. जिसके चलते आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करने से बचे.

मिथुन -मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह की अपेक्षा अच्छा रहेगा. लेकिन आपको काम को लेकर ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. सप्ताह के शुरुआती दिनों में थोड़ी समस्या हो सकती है. लेकिन अंतिम दिनों में सभी का हल होगा. स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है. नौकरी करने वाले लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. वहीं जो इस राशि के जातक अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं, उनके काम की प्रशंसा बड़े अधिकारियों द्वारा की जा सकती है. प्रेम प्रसंग में मधुरता बनी रहेगी.

कर्क - कर्क राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह अच्छा रहेगा. इस सप्ताह में आप धार्मिक व मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं या किसी तीर्थ यात्रा के लिए जा सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को अच्छा परिणाम मिलेगा, तो वहीं जो पिछले काफी समय से नौकरी का प्रयास कर रहे हैं. उनको नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापार की दृष्टि से भी अच्छा लाभ होगा. जो लोग अभी तक अविवाहित हैं, उनके विवाह के योग बन रहे हैं. प्रत्येक कार्य में जीवनसाथी और परिवार का सहयोग बना रहेगा.

सिंह -सिंह राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह काफी शुभ माना जा रहा है. किसी सहयोगिकी की वजह से आप किसी बड़े प्रोजेक्ट को हासिल कर सकते हैं. आपके कामों की वजह से आपके यस बढ़ेगा. जहां भी आप काम कर रहे हैं, आपके उच्च अधिकारियों का आप पर आपके काम को लेकर काफी भरोसा बना रहेगा. लेकिन आपके व्यापार को लेकर कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. छात्रों के लिए काफी अच्छा समय है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, तो आने वाले सप्ताह आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी.

कन्या - कन्या राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह पिछले सप्ताह की अपेक्षा अच्छा रहेगा. लेकिन आप अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचें. पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह व्यापार में भी वृद्धि होती हुई दिखाई दे रही है. इस राशि के जातकों के लिए आने वाले सप्ताह में पीला रंग अच्छा रहेगा. धार्मिक अनुष्ठान कार्य कर सकते हैं. नेताओं को आने वाले सप्ताह में किसी बात को लेकर मानसिक धारणाओं से जूझना पड़ सकता है. आर्थिक दृष्टि से भी थोड़ा फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है.

तुला -तुला राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह काफी लाभ देने वाला माना जा रहा है. लेकिन किसी बात को लेकर आपके किसी खास के साथ मनमुटाव हो सकता है. इसलिए अपने वाणी और गुस्से पर संयम रखें. जो आपका प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है, उसके अच्छे परिणाम मिलेंगे. व्यापार में कुछ ज्यादा वृद्धि होती हुई दिखाई नहीं दे रही. लेकिन आपका रुका हुआ पैसा वापस आने का अनुमान है. स्वास्थ्य काफी अच्छा बना रहेगा. जिसके चलते आप प्रत्येक काम को अच्छे से कर सकते हो.

वृश्चिक - किस राशि के जातकों के लिए आने वाले सप्ताह को काफी उत्साहवर्धन माना जा रहा है. क्योंकि उनका व्यापार की दृष्टि से काफी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को पदोन्नति होती हुई दिखाई दे रही है. अगर आप नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आने वाला सप्ताह उसके लिए काफी अच्छा रहेगा. दंपति जीवन भी काफी बेहतर बना रहेगा. आपने जो पुराना कर्ज किसी से लिया हुआ है. वह आप चुका सकते हैं. विद्यार्थी अपने रुके हुए प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं.

धनु - आने वाले सप्ताह में इस राशि के जातकों को काफी भागदौड़ करने पड़ेगी. आप पर काम का आर्थिक भोज पड़ सकता है. जिसके चलते आने वाले सप्ताह में आपको मानसिक तनाव की परेशानी हो सकती है. नौकरी करने वाले लोगों को आने वाले सप्ताह में मिला-जुला परिणाम देखने को मिलेगा. किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करने से नुकसान होने की आशंका है. सप्ताह के अंतिम दिनों में व्यापारिक को मंडी का सामना भी करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझना पड़ सकता है.

मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. सप्ताह के दिनों में आपको आर्थिक तौर पर परेशानी हो सकती है. लेकिन अंतिम दिनों में आप आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे. परिवार संबंधी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को अपने काम को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. व्यापार करने वाले लोगों पर भी कुछ प्रभाव प्रभाव देखने को मिलेगा. प्रेम प्रसंग में भी अनबन होने का अनुमान है. इस राशि के लिए आने वाले सप्ताह में दो नंबर काफी लाभकारी रहेगा.

कुंभ-कुंभ राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह काफी लाभ देने वाला माना जा रहा है. नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे, तो वहीं व्यापार में भी काफी वृद्धि होती हुई दिखाई दे रही है. बच्चों से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी तो वहीं पति-पत्नी में भी प्रेम बना रहेगा. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा समय है.

मीन-मीन राशि के जातकों को आने वाले सप्ताह में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी से किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत करते समय गुस्सा में कोई भी गलत निर्णय लेने से बचे. घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में भी कुछ ज्यादा वृद्धि नहीं होगी मंदी का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम प्रसंग में भी किसी बात को लेकर आपसी तनाव हो सकता है. इस राशि के जातकों को आने वाले सप्ताह में प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करने से कुछ लाभ हो सकता है.

ये भी पढ़ें:सितंबर महीने में कौन-कौन से प्रमुख त्योहार हैं, कब शुरू होगा पितृपक्ष, कब पधारेंगे गणपति बप्पा, जानें - September 2024 Vrat Tyohar list

ये भी पढ़ें:जानें, क्यों मनाई जाती है काली पूजा, क्या है इसका इतिहास - History of Kali Worship

ABOUT THE AUTHOR

...view details