करनाल:सावन के महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत 29 जुलाई से हो रही है. ऐसे में सावन के महीने के दूसरे सप्ताह में छह राशियों मेष ,वृषभ ,मिथुन ,तुला, वृश्चिक और कुंभ राशियों की किस्मत बदलने वाली है. इन राशियों के जातकों को नौकरी और व्यापार में काफी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके साथ-साथ कुछ राशि के जातकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. तो आईए जानते हैं आने वाले सप्ताह में मेष से लेकर मीन तक के सभी राशियों का राशिफल कैसा रहेगा.
मेष-आने वाला सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए काफी ज्यादा अच्छा और शुभ फल देने वाला माना जा रहा है. इस राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में ही कोई अच्छी खबर मिलेगी. अपने व्यापार से संबंधित आप यात्रा करेंगे जो आपके लिए फायदेमंद होगी. विद्यार्थियों के लिए जॉब परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. जिन लोगों को बेरोजगारी से जूझना पड़ रहा है. उनका रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा.
वृष - वृष राशि के लिए आने वाला सप्ताह अच्छा रहेगा जो लोग पिछले काफी समय से अपनी नौकरी बदलने की सोच रहे हैं. उनके लिए यह काफी अच्छा सप्ताह है और उनके नौकरी में परिवर्तन होंगे. जो लोग व्यापार करते हैं वह कोई बड़ी डील कर सकते हैं. जहां भी आप नौकरी कर रहे हैं. वहां पर आपके सहयोगी आपके अच्छे काम की वजह से आपसे काफी प्रभावित होंगे. आपकी यश ओर कीर्ति में बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा लव पार्टनर के साथ समय व्यतीत करेंगे.
मिथुन - मिथुन राशि के जातकों के लिए भी आने वाला सप्ताह काफी खुशियां लेकर आने वाला है. इस राशि के जो जातक कहीं पर ट्रेनिंग या कच्चे कर्मचारियों के के तौर पर काम कर रहे हैं तो आपकी नौकरी पक्की होती हुई दिखाई दे रही है. रोजगार के नए अवसर प्राप्त होते हुए दिखाई दे रहे हैं. किसी बात को लेकर जब आप पिछले काफी समय से परेशान चल रहे हैं उसका हल होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. जो आपके प्रॉपर्टी से संबंधित जो काम अटके हुए हैं, वह भी पूरे होंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह कुछ ज्यादा ठीक नही रहने वाला है. आने वाले सप्ताह में आपको किसी बात को लेकर परेशानी हो सकती है. जिसे आप मानसिक तौर से परेशान हो सकते हैं. आने वाले सप्ताह में आपको अपने सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है. अगर आप नौकरी पैसा करने वाले हैं, तो आपका तबादला हो सकता है. जिसे आप परेशानी में आएंगे. व्यापार करने वाले लोगों को भी कुछ ज्यादा लाभ नहीं होगा.
सिंह -सिंह राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह पिछले सप्ताह की तुलना में अच्छा रहेगा. करियर और कारोबार को लेकर जो आप पिछले काफी समय से योजना बना रहे हैं. आप उस पर अमल करेंगे और वह लाभकारी साबित होगी. हायर एजुकेशन करने वाले विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी. जहां भी आप काम कर रहे हैं, वहां पर आपके सीनियर्स के द्वारा आपकी काम को लेकर अच्छी तारीफ की जाएगी. किसी खास की वजह से आपको रोजगार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. दम्पती जीवन भी अच्छा बना रहेगा. परिवार में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा जिसे खुशहाली बनी रहेगी.
कन्या - कन्या राशि के जातकों के लिए आने वाला सट्टा मिला-जुला रहने वाला है. इस राशि के जातकों को आने वाले सप्ताह में कोई खास लाभ प्राप्त नहीं होगा. लेकिन कुछ नुकसान होता हुआ भी नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन जहां भी आप काम कर रहे हैं. वहां आपकी लापरवाही की वजह से आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए ध्यान से अपना काम करें. अगर आप कोई संपत्ति या पैसों से जुड़ा कम कर रहे हैं, तो उसके दस्तावेज की जांच अच्छे से करें. सप्ताह के अंतिम दिनों में आपका बजट बिगड़ सकता है. इसलिए अपने खर्चे पर काबू रखें. कारोबार में सोच समझ कर काम करने की आवश्यकता है. वरना नुकसान हो सकता है.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. व्यापार में नौकरी में सफलता के अवसर प्राप्त होंगे. आने वाले सप्ताह में आपको काम या नौकरी से संबंधित लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. आप किसी अपने साथि या रिश्तेदार की सहायता से नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. कुछ समय पहले आपकी आपके विपरीत लिंग के साथ हुई मित्रता प्रेम में बदल सकती है. वैवाहिक जीवन काफी अच्छा बना रहेगा.