Weekly Horoscope November: इस सप्ताह में सूर्य बड़ा राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य वर्तमान में तुला राशि में गोचर कर रहे हैं और 16 नवंबर को सुबह 7:39 बजे से वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. सप्ताह के अंत में हो रहा राशि परिवर्तन खुशियों की सौगात लाएगा तो कई लोगों की परेशानी भी बढ़ सकती हैं. जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार पांडेय से 11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 (विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के अगहन कृष्ण पक्ष की द्वितीया) तक के साप्ताहिक राशिफल के बारे में.
इस हफ्ते जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्यफल
इस सप्ताह में जन्म लेने वाले बालक और बालिकाओं के भविष्यफल की बात करें, तो सप्ताह के प्रारंभ से 11 नवंबर की रात 11:02 बजे तक के बच्चों की राशि कुंभ होगी. इनको अच्छा जीवनसाथी प्राप्त होगा. रात 11:02 बजे के बाद 14 नवंबर सुबह 1:30 बजे तक जन्म लेने वाले बच्चों की चंद्र राशि मीन होगी. ये बच्चे भाग्यशाली होंगे और भाग्य इनका भरपूर साथ देगा. इस समय से लेकर 16 नवंबर सुबह 3:53 बजे तक जन्म लेने वाले बच्चों की जन्म राशि मेष होगी. इनके पास धन अच्छी मात्रा में आएगा. इस समय के उपरांत 18 नवंबर सुबह 7:28 बजे तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृष होगी. यह बच्चे जीवन भर अच्छी सुख सुविधाओं का उपयोग करेंगे.
मेष लग्न राशि
इस सप्ताह भाग्य से मदद मिलेगी. धन आएगा परंतु रुकने की उम्मीद कम है. सुख और प्रतिष्ठा में कमी आएगी. 14 और 15 नवंबर से सुख और प्रतिष्ठा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य के लिए उत्तम है. 16 और 17 नवंबर को धन आ सकता है. 12 व 13 नवंबर को सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में पूजा करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
वृष लग्न राशि
अगर आप पेट रोग से पीड़ित हैं तो इस सप्ताह सेहत में सुधार आएगा. भाई-बहनों के साथ तनाव, पिताजी को कष्ट हो सकता है. आपके सुख में वृद्धि होगी. कार्यालय में सचेत रहकर कार्य करें. शत्रुओं और मानसिक कष्ट से बचकर रहें. इस सप्ताह 11, 16 और 17 नवंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 14 और 15 नवंबर को सचेत रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे के पात्र में जल, अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.
मिथुन लग्न राशि
इस सप्ताह खर्चों में कमी आएगी. कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है. धन आने की मात्रा कम होगी. संतान को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 12 और 13 नवंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 16 और 17 नवंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करें तो सफलता मिल सकती है. इस सप्ताह प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
कर्क लग्न राशि
इस सप्ताह व्यापार में लाभ हो सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आपका और माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी. इस सप्ताह 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 16 और 17 नवंबर को प्रयास करेंगे तो धनलाभ हो सकता है. 11 नवंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
सिंह लग्न राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. कार्यालय में स्थिति में बदलाव होगा. भाई-बहनों के साथ तनाव कायम रहेगा. इस सप्ताह 11, 16 और 17 नवंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 12 और 13 नवंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
कन्या लग्न राशि