वैशालीः बिहार के वैशाली में नाव पर बारातियों को ले जाया जा रहा है. यह बिहार के विकास की पोल खोलती तस्वीर है. यह इलाका वीआईपी नेताओं का क्षेत्र रहा है. दरअसल, यहां के विधायक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं. इनसे पहले लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी यहां से विधायक रह चुकीं हैं. लालू और राबड़ी तो मुख्यमंत्री भी रहे थे. इसके बाद भी यह इलाका टापू की तरह है. यहां नाव पर लोग शादी के लिए जाने को मजबूर हैं.
क्या है मामलाः राघोपुर के रहने वाले गजेंद्र कुमार की शादी वैशाली के महनार स्थित गांव में तय की गई है. नदी में पानी बढ़ने के कारण पीपा पुल खोल दिया गया. फिर बारातियों को नाव से बारात जाना पड़ा. नाव पर ही दूल्हे की गाड़ी और दूल्हा समेत बड़ी संख्या में बाराती सवार हुए. इस बाबत पूछे जाने पर गजेंद्र ने कहा कि दुल्हन लाने का उत्साह तो भरपूर है, लेकिन नाव से बारात जाने की मजबूरी भी है. जिससे डर भी लग रहा है, लेकिन उपाय भी क्या है. शादी करनी है तो बारात ले जाना पड़ेगा और इसके लिए मध्यम सिर्फ नाव ही है.
"दुल्हन लाने का उत्साह तो भरपूर है लेकिन साथ ही नाव से बारात जाने की मजबूरी भी है. जिससे डर का माहौल बना हुआ है. लेकिन उपाय भी क्या है शादी करनी है तो बरात ले जाना पड़ेगा और इसके लिए मध्यम सिर्फ नाव ही है"- गजेंद्र कुमार दूल्हा, राघोपुर