उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, एक क्लिक में जानिए - Weather Update of Uttarakhand

Uttarakhand Weather Today उत्तराखंड में अब गर्मी पड़ने लगी है. यह गर्मी आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है. आज की बात करें तो पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. जिससे उमस का सामना करना पड़ सकता है.

Weather Update of Uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 7, 2024, 8:30 AM IST

देहरादून:बीते दिनों प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अब बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम शुष्क रहने वाला है. जिससे तापमान में इजाफा होगा. ऐसे में लोगों को गर्मी महसूस होगी.

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज मौसम शुष्क रहेगा. जिससे मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ेगी और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ों में भी अब धीरे-धीरे गर्मी पड़ने शुरू हो गई है. हालांकि, बीते दिनों कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अब आने वाले दिनों बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी.

वहीं, तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ेगी. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है. उधर, पहले ही मौसम विज्ञान केंद्र भारत ने इस बार रिकॉर्ड गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. जिसके तहत कुछ महीने लू की थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है. यानी ग्रीष्मकाल में अप्रैल से जून महीने तक गर्मी पीक पर रहेगी.

इस दौरान देश के तमाम हिस्सों में तापमान के साथ ही गर्म हवाओं की अवधि बढ़ने की संभावना है. लिहाजा, इस बार भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. वहीं, आज देहरादून के मौसम और तापमान की बात करें तो आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि, तापमान न्यूनतम 34°C और अधिकतम 16°C के आसपास रहने की संभावना है.

उधर, उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ जमी हुई है. फूलों की घाटी की बात करें तो वहां इस समय 3 फीट से ज्यादा बर्फ जमी हुई है. जिसके चलते निरीक्षण पर गई वन विभाग को टीम को वापस लौटना पड़ा है. वहीं, बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के चलते बंद मास्टर प्लान का फिर से शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details