देहरादून:बीते दिनों प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अब बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम शुष्क रहने वाला है. जिससे तापमान में इजाफा होगा. ऐसे में लोगों को गर्मी महसूस होगी.
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज मौसम शुष्क रहेगा. जिससे मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ेगी और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ों में भी अब धीरे-धीरे गर्मी पड़ने शुरू हो गई है. हालांकि, बीते दिनों कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अब आने वाले दिनों बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी.
वहीं, तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ेगी. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है. उधर, पहले ही मौसम विज्ञान केंद्र भारत ने इस बार रिकॉर्ड गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. जिसके तहत कुछ महीने लू की थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है. यानी ग्रीष्मकाल में अप्रैल से जून महीने तक गर्मी पीक पर रहेगी.