नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है. मंगलवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह हल्की धुंध देखी जा सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि यह सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 37 से 97 प्रतिशत तक रहा. तेज धूप की वजह से थोड़ी गर्मी महसूस की गई, लेकिन सुबह-शाम के समय हल्की ठंड अब भी महसूस की जा रही है. वहीं 27 और 28 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 187 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 87, गुरुग्राम में 220, गाजियाबाद में 123, ग्रेटर नोएडा में 128 और नोएडा में एक्यूआई 110 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अशोक विहार में 217, बवाना में 246, मथुरा रोड में 222, द्वारका सेक्टर 8 में 240, आईटीओ में 205, जहांगीरपुरी में 250, लोधी रोड में 210, मुंडका में 254 और पंजाबी बाग में एक्यूआई 209 दर्ज किया गया.