राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बारिश से गिरा मकान... अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत - Rain in Karauli - RAIN IN KARAULI

राजस्थान के करौली में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भारी बारिश के कारण पूरा करौली शहर जलमग्न हो गया है. भारी बारिश की वजह से सुबह एक मकान गिर गया जिससे 2 लोगों की मौत हो गई.

मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही
मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही (फोटो ईटीवी भारत करौली)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 4:18 PM IST

मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही (ETV Bharat Karauli)

करौली:राजस्थान के करौली जिला में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. इसी बीच रविवार की सुबह करीब 4 बजे एक मकान गिर गया. जिससे घर के अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई. करौली में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हो गये हैं. भारी बारिश के कारण जहा करौली शहर मे एक मकान ढह गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल रविवार देर रात से बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण ढोलीखार मोहल्ले के जामा मस्जिद के पास जाकिर का मकान गिर गया. जिसमे जाकिर सहित उसके 10 वर्षीय पुत्र जिया की मौत हो गई. दोनो के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है. वही परिजन राशिद घायल है जिसका जिला अस्पताल मे उपचार जारी है. करौली में हो रही तेज बारिश से शहर में कई इमारत और घर ढह गए है.

मूसलाधार बारिश का दौर :इधर शहर में चिकना फर्श स्थित पुराना जर्जर भवन नंबर 6 स्कूल का आधा हिस्सा आधी रात को बारिश के चलते ढह गया है और प्राचीन इमारत का आधा हिस्सा अभी हवा में लटका हुआ है. हालांकि आधी रात को यह घटना होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन करीब 100 साल पुरानी इस बिल्डिंग का आधा हिस्सा हवा में लटके होने के कारण यहां अभी भी खतरे की घंटी मंडरा रही है.भारी बारिश के कारण पांचना बांध मे लगातार पानी की आवक जारी है. बांध के गेट नंबर 2,3,4,5,6, 7 यानी 6 गेट खोलकर गंभीर नदी मे पानी छोडा जा रहा है. इधर मामचारी बांध पर 3 इंच की चादर चल रही है. करौली का ऐतिहासिक रणगंवा ताल की मोरी चल रही है. ताल का पानी ऊपर होकर बह रहा है. लोगो का कहना है की 2016 के बाद ऐसी बरसात हुई है. वहीं ताल मे इतनी पानी की कभी नही हुई.

पढ़ें: बरसात ने करौली में मचाई तबाही, कहीं मकान हुआ जमींदोज तो कहीं उफान पर नदी-नाले, डैम फुल - Heavy Rain In Karauli

भारी बारिश ने मचाई तबाही:जल संसाधन विभाग के अभियंता सुशील, वीरसिंह, भवानी सिंह पांचना बांध की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने आमजन से पानी से दूरी बनाए रखने के साथ सचेत और सुरक्षित रहने की अपील की है. इधर मंडरायल उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण उपखंड मुख्यालय से दर्जनों गावों का सम्पर्क टूट गया है. जखौदा, घटली, तुलसीपुरा, सहित चंबल किनारे बसे गावों से सम्पर्क टूट गया है. भकूला नाले की वजह से करणपुर क्षेत्र के गावों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. नीदर बाध की 2 फुट की चादर चल रही है. चादर चलने के कारण करौली मंडरायल सडक मार्ग पर पानी आ गया है..दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. हिण्डौन शहर मे तो बारिश से ओर ज्यादा हालत बिगड़ गये हैं. बारिश के कारण शहर की सड़कों पर दो-तीन फीट पानी आ गया है. जलसेन पर बनाए गया करोड़ों रूपये की लागत से पार्क धराशायी हो गया है. घरों मे पानी भर गया. बारिश की वजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगो का नुकसान भी बहुत हुआ है.इधर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित आला अधिकारी नुकसान और पानी भरे इलाकों का दौरा कर रहे है. पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गये हैं. इलाकों में SDRF और सिविल डिफेंस टीम के जवान तैनात किए गये हैं. वहीं बारिश से अनहोनी होने यहा बारिश से आपदा बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. करौली मे तड़के रात से हो रही बारिश का दौर जारी है. 235MM बारिश दर्ज की गई है.

जगह-जगह जलभराव:शहर के वजीरपुर गेट बाहर बसी कॉलोनी में जबरदस्त पानी भर गया. लोग अपने बचाव के लिए घरों की छतों पर बैठ गए. करौली के बग्गी खाना, पावर हाउस, गणेश गेट बाहर, राधेश्याम मैरिज गार्डन वाली, पुरानी आरटीओ ऑफिस वाली सड़क और मुख्य मार्गों की सड़कें दरिया बन गई और घरों में पानी घुस गया है. सिविल डिफेंस के टीमों ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को पानी से बाहर निकाला है. पावर हाउस में तो इतना पानी भर गया कि एक कर्मचारी के लिए सिविल डिफेंस के जवान देवदूत बन कर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत कर्मी को बाहर निकाला है.

पढ़ें: पार्वती नदी के तेज बहाव में बही एक दर्जन गाय, पानी में डूबे युवक का नहीं लगा सुराग - Heavy Rain in Dholpur

प्रभारी मंत्री के आदेश बेअसर :ऐसा नहीं है कि करौली में भारी बारिश पानी के चलते नुकसान का किसी भी जिला प्रशासन नगर परिषद के अधिकारी या किसी जनप्रतिनिधि को मालूम नहीं हो. मानसून आने से पूर्व कई बार बैठक आयोजित की गई. लगातार दो बार प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने अधिकारियों से मानसून पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. लेकिन बीते दो दिन में हुई भारी बारिश ने जिला प्रशासन नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. कह सकते हैं कि सिर्फ कागजों में ही मानसून पूर्व की तैयारी हुई है धरातल पर कोई भी तैयारी नहीं हुई. करौली शहर की नाले नालियां सड़कें कहीं पर भी जिला प्रशासन और नगर परिषद ने ध्यान नहीं दिया इसी का कारण है कि आज करौली में जनहानि होने के साथ कई कच्चे घर, पक्के मकान और घरों में भारी नुकसान हुआ है.

करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति जनप्रतिनिधि मुकेश पचौरी पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय तहसीलदार महेंद्र गुर्जर करौली शहर में हुए नुकसान का एक साथ जायजा ले रहे हैं.. फंसे हुए लोगों को नाव के द्वारा निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है.. साथ ही नुकसान वाली जगह का सर्वे करने के लिए पटवारी गिरदावर को आदेश जारी किए गए हैं.

करौली के स्कूलों में रहेगा अवकाश : करौली में भारी बारिश के बीच बने बाढ़ के हालात के चलते जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने सोमवार को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है. जिला कलेक्टर ने बताया कि सुबह से ही लगातार पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के साथ करौली-हिंडौन सहित जहां भी जल भराव की समस्या है, वहां का जायजा लिया जा रहा है और अधिकारियों को जल निकासी करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि बाहर से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की अतिरिक्त टीमें भी बुलाई गई हैं जो लोगों का लगातार रेस्क्यू कर रही हैं. पानी मे फंसे लोगों का नाव द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा राहत कैंप भी शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक यूनियन स्थित बालिका विद्यालय, गणेश गेट स्थित महात्मा गांधी स्कूल और यूपीएस नंबर 7 विद्यालय में लोगों के ठहरने के साथ आवश्यक बंदोबस्त किए गए हैं. जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. पानी वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं, पानी से दूरी बनाए रखें और सचेत रहें. कोई भी परेशानी होने पर कंट्रोल रूम पर सूचना दें.

Last Updated : Aug 11, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details