जयपुर. मई की शुरुआत में भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सामान्य से नीचे तापमान के कारण सुहाना बना हुआ है. विशेष रूप से जयपुर और बीकानेर संभाग में पारे की तल्खी फिलहाल नजर नहीं आ रही है. इन दोनों संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं, उदयपुर संभाग में भी सामान्य के आसपास अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है.
वहीं, अजमेर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में सामान्य के प्रभावी रूप में देखा जा रहा है और यहां अधिकतम तापमान 34 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड हुआ है. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी का प्रबल असर देखने को मिलेगा. विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार 4 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के इर्द-गिर्द पहुंच सकता है.