रायपुर: छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर पहले से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बरसात थमी हुई है. इसके चलते मौसम खुलने की वजह से गर्मी और महसूस की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर रायपुर, महासमुंद समेत 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने वरलक्ष्मी व्रत के दिन भारी बारिश की संभावना है. रायपुर, महासमुंद समेत 6 जिलों में अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही प्रदेश में अगले 2 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान गिरने की संभावना है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 16, 2024, 9:25 AM IST
|Updated : Aug 16, 2024, 10:05 AM IST
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर और महासमुंद से लगे आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है. वहीं प्रदेश के 6 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ शामिल हैं. इन जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने की संभावना है.
बारिश को लेकर लोग बरतें सावधानी :प्रदेश में पिछले दिनों हुए भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई. कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया था. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में पुराने और जर्जर घरों या कच्चे मकान के गिरने की खबरे भी आई थी. ऐसे में आगामी दिनों में होने वाले भारी बारिश के दौरान लोगों को और भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है.