नई दिल्ली:दिल्ली में कई दिनों से झमाझम वर्षा हो रही. यहां कभी सुबह में बारिश होती है और दिन होते ही धूप निकल आती है, तो कभी दिन में धूप के बाद शाम में बारिश हो जा रही है. दिल्ली में सोमवार को दिन में धूप निकलने के बाद शाम को कुछ इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज हुई. बारिश के चलते दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं.
अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 11 और 12 सितंबर को एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश होगी. दोनों दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. उसके बाद गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.01 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.96 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.94 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.