60 नहीं 70 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य करेंगे पूरा, बीजेेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का बड़ा बयान - BJP membership drive
छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने बड़ा दावा किया है. प्रदेश प्रभारी ने कहा है कि वो दस लाख ज्यादा बीजेपी सदस्य बनाएगी. नितिन नबीन ने ये भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जनता के साथ अन्याय हुआ. कांग्रेस को अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए.
बीजेेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का बड़ा बयान (ETV Bharat)
रायपुर: बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन शुक्रवार को बीजेपी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर आक्रामक मूड में नजर आए. नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ जो अन्याय किया उसके लिए माफी मांगनी चाहिए. नितिन नबीन ने इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी सदस्यता अभियान में 10 लाख ज्यादा सदस्य बनाएगी. नबीन ने कहा कि पहले 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था. अब हम दस लाख ज्यादा यानि 70 लाख सदस्य बनाएंगे. हम अपने इस नए लक्ष्य को लेकर अब आगे बढ़ रहे हैं.
10 लाख ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य करेंगे पूरा:सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी की कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक अहम बैठक भी हुई. बैठक बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने ली. सदस्यता अभियान को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई और आगे की रणनीति तैयार की गई. । इस बैठक में सदस्य्ता अभियान का लक्ष्य बढ़ाये जाने को लेकर भी मंथन किया गया. निर्धारित लक्ष्य से लगभग 10 लाख अधिक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य छत्तीसगढ़ भाजपा लेकर चल रही है. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल रहे.
10 लाख ज्यादा सदस्य बनाने का टारगेट (ETV Bharat)
जिस तरह से भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है उससे लग रहा है कि हम निर्धारित लक्ष्य से 10 लाख ज्यादा सदस्य बनाएंगे. पहले 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इसे लेकर भी हम चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश में जिस तरह से भाजपा की सरकार काम कर रही है उससे लोगों का विश्वास भाजपा पर बढ़ा है. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह सरकार बेहतर काम कर रही है. : नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश प्रभारी
कांग्रेस की न्याय यात्रा पर नितिन नबीन का तंज:कांग्रेस की गिरौदपुरी से शुरु हुई न्याय यात्रा पर नितिन नबीन ने तंज कसा है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ जो अन्याय कांग्रेस ने किया है उसके लिए उसे पहले माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के शासन काल में एसटीएससी के छात्रों को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा उसे जनता भूली नहीं है. सीजीपीएससी घोटाले में कांग्रेस की सरकार के हाथ रंगे हुए हैं. शराब घोटाले में इस सरकार की संलिप्तता रही है. महादेव के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया गया. ऐसे लोगों को आज पश्चाताप की जरुरत और मांगी मांगने की जरुरत है.