लातेहारः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गढ़वा जाने के क्रम में सड़क मार्ग से लातेहार पहुंचे. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम को मंत्री बनाने की खुशखबरी जल्द ही देंगे.
रविवार को मुख्यमंत्री का गढ़वा जिला में कार्यक्रम तय है. लेकिन मौसम खराब रहने के कारण सड़क मार्ग से ही वह रांची से गढ़वा की ओर रवाना हुए. इसी बीच लातेहार पहुंचने पर परिसदन में पहुंच कर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज तो वह इस विषय पर कुछ नहीं बता पाएंगे पर प्रक्रिया चल रहा है, जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.
वहीं लातेहार में सरकारी डिग्री कॉलेज की कमी और साइंस की पढ़ाई नहीं होने के मामले में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि यहां सरकारी कॉलेज का उद्घाटन हो चुका है और जल्द ही पढ़ाई भी आरंभ कर दिया जाएगा. वहीं जिला को विशेष केंद्रीय सहायता निधि की राशि से इस वित्तीय वर्ष में वंचित कर दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की वह छानबीन करेंगे. इसके अलावा भी कई अन्य प्रश्नों के मुख्यमंत्री ने जवाब दिए. मुख्यमंत्री ने अभी कहा कि जिले में संचालित कोलियरी में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.
सीएम ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकातः