उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए प्रियंका गांधी ने लगाई दौड़, पीएम मोदी को बताया कायर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रत्याश केएल शर्मा और प्रियंका गांधी.
कांग्रेस प्रत्याश केएल शर्मा और प्रियंका गांधी. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 8:32 PM IST

Updated : May 10, 2024, 9:07 PM IST

प्रियंका गांधी ने लगाई दौड़. (Video Credit: Etv Bharat)

रायबरेलीःकांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव अभियान को गति देते हुए अमेठी के सलोन एवं तिलोई विधानसभा में जनसंपर्क किया. इस दौरान मटका, कमालगंज, सलोन,परशेदपुर, डीह, नसीराबाद, परैयान मकसार, गांधीनगर समेत कई जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा के समर्थन में मटका में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा कि नेता का सबसे पहला धर्म और कर्तव्य जनता की सेवा है. इस परंपरा का निर्वाह मेरे पूरे परिवार ने किया. आप की सेवा की परम्परा निभाते हुए हमारा पूरा परिवार आप से जुड़ा रहा और यह जुड़ाव राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रहा है. आपका हमेशा से समर्थन और प्यार का मिलना ही कांग्रेस की शक्ति और विश्वास रहा है. आपके प्यार ने हमें हमेशा मजबूत बनाया और हमारे सेवा भाव ने आपको मजबूत. मेरे पिता, मेरी माता और फिर मेरे भैया ने आपके विकास के लिए कार्य किया. लेकिन कुछ वर्षों में राजनीति बिल्कुल बदल गई है. पहले राजनीति के केंद्र बिंदु में सेवा भाव था, देशभक्ति थी.

प्रियंका गांधी. (Video Credit: Etv Bharat)

प्रधानमंत्री को प्रियंका गांधी ने कहा कायर
नसीराबाद की नुक्कड़ सभा के दौरान एक नवयुवक ने प्रियंका गांधी से कुछ पुरानी यादें ताजा कीं और पास में मौजूद स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने की अपील की. इसके बाद प्रियंका गांधी भागते- भागते वहां पहुंची और मूर्ति पर माल्यार्पण किया. वहीं, जनता से संवाद करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, आज हमारे प्रधानमंत्री सबसे बड़े कायर हैं. क्योंकि नेता का धर्म होता है, सवाल का जवाब देना. इसी को लोकतंत्र बोलते हैं. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है. अगर आप नाराज होते हैं तो नेता का फर्ज है कि वह झुके और आत्मचिंतन करे. आज के नेता इतने अहंकारी हो गए हैं कि सवाल ही नहीं उठाने देते. आज सबको डराया जा रहा है, स्कूल के बच्चे बता देंगे कि जो डराता-धमकाता है, वही कायर होता है.

अमीरों का ही सिर्फ लोन माफ करती है भाजपा
मटका में प्रियंका ने कहा पिछले 10 वर्षों में जितने अमीरों के लोन माफ किए गए, उनका अगर एक अंश भी आपके ऋण माफी पर लगाया गया होता तो शायद आपके जीवन की दशा सुधर गई होती. आपकी आय दुगनी भले नहीं होती, लेकिन कम से कम आपकी आय तो बढ़ती. ये लोग बेरोजगारी और महंगाई जैसे जनता के जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. अगर कांग्रेस की सत्ता की आई तो जो कहा जा रहा है वो पूरा होगा. नौजवानों को रोजगार मिलेगा और ग्रेजुएट को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. अप्रेन्टिस के साथ जब तक की उसकी स्थायी नौकरी नहीं लग जाती. प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी का अमेठी के लोगों के साथ सालों पुराना रिश्ता है. जब मैं अपने पिता जी के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहले आई थी तो हम अपने काम पर आपसे वोट मांगते थे, विकास के नाम पर वोट मांगते थे. हम आपसे कोई फिजूल बात करके आपसे वोट नहीं मांग रहे हैं.

हम भगवान के नाम पर वोट नहीं मांगते
हम आपसे भगवान के नाम पर वोट नहीं मांगते. ना ही तो भगवान की कसम दिला कर आपसे वोट देने की बात करते हैं. आज तो भगवान भी चाहेंगे की आप जागरूक बने. हम आपसे झूठ बोलते नहीं आए हैं. ये कहने नहीं आए हैं कि 13 रुपये किलो चीनी मिलेगी. यह नहीं आए हैं कि 15 लाख आपके खाते में आएंगे. हम ये झूठ नहीं कहने आए हैं कि किसान की आय दुगनी होगी. बल्कि हमने विकास किया है, वही करने आये हैं.

प्रियंका ने कहा कि भाजपा के लोग धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करेंगे. लेकिन आप लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों के बारे में नहीं करेंगे. आप को उन्हें मजबूर करना पड़ेगा. आप मेहनत करते हैं, बच्चों को पढ़ाते-लिखाते हैं. लेकिन जब वो किसी भर्ती का पेपर देता है तो पेपर लीक हो जाता है. जब ऐसा होता है तो सिर्फ बच्चे की ही नहीं, मां-बाप की मेहनत भी बर्बाद होती है. प्रियंका गांधी ने कहा मैंने यूपी में देखा है कि बच्चे सुबह-सुबह सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी ने क्या किया- अग्निवीर योजना ले आए. अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में युवा 4 साल के लिए भर्ती होंगे और बाद में फिर से बेरोजगार हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-पिता को यादकर भावुक हुईं प्रियंका, कहा- मैं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लड़ूंगी, जीतकर दिखाऊंगी

Last Updated : May 10, 2024, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details