राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी शहर की कई कॉलोनियों में जल भराव के हालात, लोगों ने कलेक्टर को दिया शिकायती पत्र - WATERLOGGING IN BARI

बाड़ी शहर की दस बारह से ज्यादा कॉलोनियों में जलभराव के हालात है. परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर कलेक्टर को शिकायत की.

Waterlogging in Bari
जलभराव से परेशान लोग कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए (ETV Bharat dhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 5:14 PM IST

धौलपुर:बरसाती सीजन से ही बाड़ी शहर की करीब आधा दर्जन कॉलोनी जल भराव से जूझ रही है. लोगों के घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ चुकी. उपखंड प्रशासन एवं नगरपालिका को कई मर्तबा कॉलोनियों के लोग लिखित में शिकायत पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान होकर दो दर्जन से अधिक लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को शिकायत पत्र दिया है.

शिकायत पत्र में स्थानीय नागरिक चंद्रकांत सिंह ने बताया कि बरसात के सीजन से ही शहर की महाराज बाग एवं मानसरोवर कालोनी समेत आधा दर्जन कॉलोनी जल भराव की चपेट में आ चुकी है. कॉलोनी में स्थानीय नगर पालिका की ओर से नाले एवं नालियों के निर्माण नहीं कराए हैं. बरसाती पानी एवं घरों का गंदा पानी कॉलोनियों में जमा हो रहा है. घरों में पानी घुस रहा है. रास्ता नहीं होने से बुजुर्ग महिला एवं बच्चे फिसलकर घायल होते हैं.

पढ़ें: नहर की माइनर पर कर रखा था अवैध कब्जा, जल संसाधन विभाग ने चलाया बुलडोजर

उन्होंने बताया कि कॉलोनियों में दुर्गंध के हालात बन गए हैं. घरों में गंदा पानी घुसने से बीमारियां फैल रही है. कॉलोनी के लोग कई बार स्थानीय उपखंड प्रशासन एवं नगर पालिका को शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कॉलोनी के लोगों की कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है. स्थानीय उपखंड प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं देने पर गुरुवार को करीब दो दर्जन लोग एकत्र होकर धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया है, जिसके माध्यम से कॉलोनियों में नाला एवं सड़क निर्माण की मांग की है. उधर, जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी. कॉलोनी के लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details