धौलपुर:बरसाती सीजन से ही बाड़ी शहर की करीब आधा दर्जन कॉलोनी जल भराव से जूझ रही है. लोगों के घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ चुकी. उपखंड प्रशासन एवं नगरपालिका को कई मर्तबा कॉलोनियों के लोग लिखित में शिकायत पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान होकर दो दर्जन से अधिक लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को शिकायत पत्र दिया है.
शिकायत पत्र में स्थानीय नागरिक चंद्रकांत सिंह ने बताया कि बरसात के सीजन से ही शहर की महाराज बाग एवं मानसरोवर कालोनी समेत आधा दर्जन कॉलोनी जल भराव की चपेट में आ चुकी है. कॉलोनी में स्थानीय नगर पालिका की ओर से नाले एवं नालियों के निर्माण नहीं कराए हैं. बरसाती पानी एवं घरों का गंदा पानी कॉलोनियों में जमा हो रहा है. घरों में पानी घुस रहा है. रास्ता नहीं होने से बुजुर्ग महिला एवं बच्चे फिसलकर घायल होते हैं.