बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजबे है बिहार! बक्सर में सड़क पर हाजिरी बना रहे टीचर, क्लासरूम में नाले का पानी, सरकारी स्कूल की पोल खोलती ये रिपोर्ट - Flood in Bihar - FLOOD IN BIHAR

Waterlogging in Buxar बिहार सरकार अपने बजट का सबसे बड़ा राशि शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करती है. उसके बाद भी यह दोनों विभाग बद से बदतर हालत में है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. बक्सर के सहयोगी मध्य विद्यालय का हाल देखकर शहर की साफ-सफाई के दावे की पोल खुल रही है. सरकारी विद्यालय में नाली के पानी में बैठकर पढ़ने को छात्र मजबूर हैं. पढ़ें, विस्तार से.

बक्सर के स्कूल में जलजमाव.
बक्सर के स्कूल में जलजमाव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 3:44 PM IST

बक्सर के स्कूल में जलजमाव. (ETV Bharat)

बक्सर: बिहार के बक्सर में बारिश के बाद शहर के अधिकांश हिस्से में जलजमाव हो गया है. विद्यालय परिसर से लेकर, क्लास रूम एवं कार्यालय में भर गया है. जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन पूरी तरह से बाधित हो रहा है. नगर थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार मोहल्ले के सहयोगी मध्य विद्यालय का भी कुछ ऐसा हाल दिखा. गुरुवार को यहां शिक्षक सड़क पर खड़े होकर छात्र-छत्राओं का अटेंडेंस बना रहे थे. स्कूल परिसर से लेकर कार्यलय के अंदर तक नालियों का पानी जमा हो गया है.

बीमारी की सता रही आशंकाः विद्यालय के शिक्षकों की मानें तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यलय से लेकर तमाम वरीय अधिकारियो से कई बार शिकायत की गई, लेकिन इसका कोई निदान नही निकाला गया. जिसका परिणम है कि छात्र -छत्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है. जबकि इस विद्यालय में छात्र -छत्राओ की अधिक संख्या को देखते हुए यंग विद्यालय दो शिफ्ट में चलता है. छात्रा दीप्ति कुमारी ने बताया कि नालियो का पानी विद्यालय में जमा हो गया है. जिसके कारण कई मौसमी बीमारियों के होने का डर सता रहा है.

स्कूल में जलजमाव. (ETV Bharat)

सफाई पर हर माह खर्च होते 84 लाखः बता दें कि 42 वार्ड वाले इस शहर की बजट राशि 1 अरब 61 करोड़ है. नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई के नाम पर नप के अधिकारी प्रत्येक महीने 84 लाख रुपये खर्च करते हैं. उसके बाद भी न तो नालियों की उड़ाही ठीक से होती है और न ही सड़कों से कूड़ा पूरी तरह से साफ होता है. स्थानीय लोगों की माने तो नगर परिषद के अधिकारी ठीक से काम किये होते तो आज विद्यालय में जल जमाव नहीं होता.

"सहयोगी मध्य विद्यालय में जल जमाव की सूचना मिली है. इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा. जिसके लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है."- आशुतोष कुमार, नगरपरिषद के मुख्य स्वच्छता पदाधिकारी

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details