बक्सर: बिहार के बक्सर में बारिश के बाद शहर के अधिकांश हिस्से में जलजमाव हो गया है. विद्यालय परिसर से लेकर, क्लास रूम एवं कार्यालय में भर गया है. जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन पूरी तरह से बाधित हो रहा है. नगर थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार मोहल्ले के सहयोगी मध्य विद्यालय का भी कुछ ऐसा हाल दिखा. गुरुवार को यहां शिक्षक सड़क पर खड़े होकर छात्र-छत्राओं का अटेंडेंस बना रहे थे. स्कूल परिसर से लेकर कार्यलय के अंदर तक नालियों का पानी जमा हो गया है.
बीमारी की सता रही आशंकाः विद्यालय के शिक्षकों की मानें तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यलय से लेकर तमाम वरीय अधिकारियो से कई बार शिकायत की गई, लेकिन इसका कोई निदान नही निकाला गया. जिसका परिणम है कि छात्र -छत्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है. जबकि इस विद्यालय में छात्र -छत्राओ की अधिक संख्या को देखते हुए यंग विद्यालय दो शिफ्ट में चलता है. छात्रा दीप्ति कुमारी ने बताया कि नालियो का पानी विद्यालय में जमा हो गया है. जिसके कारण कई मौसमी बीमारियों के होने का डर सता रहा है.