पटना: राजधानी में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति है. पटना और आसपास के इलाकों में जल जमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्था का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री अचानक पहाड़ी स्थित ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री को जल निकासी की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.
ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन फंक्शनल रखने के निर्देशः मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान जल जमाव की समस्या उत्पन्न ना हो शहर के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पूरी तरह से फंक्शनल रखें. उसके बाद मुख्यमंत्री पटना सिटी के वरमुता स्थित बनाये गए अस्थाई ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान तेज बारिश की स्थिति में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो.
जल निकासी की व्यवस्था ठीक करेंः मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल जमाव की स्थिति में तुरंत प्रभावित क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, ताकि शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और पटना के आयुक्त कुमार रवि भी उपस्थित थे.