बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जलजमाव के बीच CM का अचानक निरीक्षण, ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को फंक्शनल रखने का निर्देश - Waterlogging in Patna - WATERLOGGING IN PATNA

CM nitish kumar बिहार में मानसून की सक्रियता के बाद राजधानी पटना में जमकर बारिश हो रही है. उसके कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. शहर के जल निकासी के लिए पहाड़ी पर ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन बनाया गया है. मुख्यमंत्री आज अचानक ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे. पढ़ें, विस्तार से.

ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण.
ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 9:09 PM IST

पटना: राजधानी में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति है. पटना और आसपास के इलाकों में जल जमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्था का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री अचानक पहाड़ी स्थित ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री को जल निकासी की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.

निर्देश देते सीएम. (ETV Bharat)

ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन फंक्शनल रखने के निर्देशः मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान जल जमाव की समस्या उत्पन्न ना हो शहर के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पूरी तरह से फंक्शनल रखें. उसके बाद मुख्यमंत्री पटना सिटी के वरमुता स्थित बनाये गए अस्थाई ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान तेज बारिश की स्थिति में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो.

निरीक्षण करते सीएम. (ETV Bharat)

जल निकासी की व्यवस्था ठीक करेंः मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल जमाव की स्थिति में तुरंत प्रभावित क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, ताकि शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और पटना के आयुक्त कुमार रवि भी उपस्थित थे.

ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण. (ETV Bharat)

राजधानी में कई जगह जल जमाव: राजधानी पटना में हुई बारिश से एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. क्योंकि कई इलाकों में शनिवार दिन में हुई बारिश के कारण भी जल जमाव हो गया था. देर रात हुई बारिश ने शहर की स्थिति पूरी तरह से बिगाड़ दी है. प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों तक में जल जमाव हो गया है. कई विधायकों और मंत्रियों के आवास में भी पानी लग गया.

ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः'ये पोखर या तालाब नहीं बल्कि..' डंडा लेकर विधायक बंगले के जल जमाव वाले एरिया में घुसे तेज प्रताप - Tej Pratap Yadav

इसे भी पढ़ेंःखगड़िया की बागमती नदी में नाव पलटी, 13 लोगों ने तैरकर बचायी जान, महिला सहित दो लापता - KHAGARIA BOAT ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details