राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सियासतदानों के अलग-अलग रंग, सियोल पानी में उतरे लेकिन विधायक भाटी बोले- मेरे कपड़े खराब हो जाएंगे - Waterlogging in Pali - WATERLOGGING IN PALI

पाली में हुई जबरदस्त बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव है. ऐसे में वहां निरीक्षण करने पहुंचे विधायक भाटी लोगों की समस्या को सुनने के बाद पानी में उतरने से मना करते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, ओसियां के विधायक सियोल पानी में उतर कर लोगों की समस्याएं जानी.

Waterlogging in Pali
पाली में जलभराव (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 11:34 AM IST

सियासतदानों के अलग-अलग रंग (वीडियो ईटीवी भारत पाली)

पाली. गत सप्ताह हुई मारवाड़ में अच्छी बारिश के चलते कई जगहों पर अभी तक जल भराव की स्थिति बनी हुई है. खासतौर से पाली शहर के कई हिस्सों में आज भी पानी भरा होने से लोग परेशान है. शनिवार को पाली के विधायक भीमराज भाटी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला उनसे कह रही है कि वह उनके साथ घर तक चले तब पता चलेगा कितनी परेशानी हो रही है, लेकिन विधायक भाटी यह कह रहे हैं कि मुझे कहीं और जाना है और मेरे जूते खराब हो जाएंगे, इसके चलते वो पानी में नहीं गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के कार्यकर्ताओं की करतूत बताया.

शनिवार को भाटी के बाद पूर्व विधायक ने उस इलाके का दौरा किया. इसके उलट शनिवार को ही ओसियां के विधायक भैराराम सियोल ने अपने क्षेत्र में जल भराव की जगह का दौरा किया. इतना ही नहीं, वो लोगों के साथ पानी में उतरे और वहां जाकर उनकी परेशानी जानी. सियोल ने ट्रैक्टर पर जाकर खेतों और ढाणियों के हालात देखे. जहां जरूरत पड़ी वे पानी जाकर लोगों से मिले.

इसे भी पढ़ें :पाली: पूर्व विधायक भाटी पर हमले का मास्टरमाइंड गुजरात से गिरफ्तार

सियोल ने बताया कि मेरी जनता कि परेशानी मेरी भी है. इसलिए उनके बीच जाकर उनकी बात सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि जल भराव के चलते कई इलाकों में फसल को बहुत नुकसान हुआ है. कलेक्टर को बताया है जिससे किसानों की परेशानी का समाधान हो सके. उल्लेखनीय है कि ओसियां क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई थी जिसके चलते गांव ढाणियों और खेतों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई.

वीडियो भेजने वाले की शिकायत करूंगा :पाली विधायक भाटी का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इसको लेकर कहा कि एक सरकारी कर्मचारी ने मेरा वीडियो भेजा और वायरल किया है. मैं इसकी कलेक्टर को शिकायत करूंगा, वह जहां नौकरी करता है उसे स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत करूंगा कि उसके खिलाफ कार्रवाई करें. वह सरकारी नौकर होकर ऐसे नहीं कर सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details