धौलपुर की कॉलोनियों में जल भराव के हालात (Video ETV Bharat Dholpur) धौलपुर: बरसात ने धौलपुर शहर को पानी पानी कर दिया है. शहर की 40 कॉलोनियां जल भराव की चपेट में है. कॉलोनियों में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है. शहर का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में गुरुवार को आनंद नगर कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी एवं अयोध्या कुंज के लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया. जिला कलक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से बरसात ने जिले में भारी तबाही मचा रखी है. शहर की 40 कॉलोनियां जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं. इस पानी के घरों में पानी घुसने तक की स्थिति हो गई है. लोगों के मकानों में दरारें आ रही हैं. कच्चे पक्के मकान धराशाही हो रहे हैं.
पढ़ें: धौलपुर में पानी निकासी के लिए कलेक्टर ने संभाला मोर्चा, बुलडोजर लगाकर कराई खुदाई
फैल रही मौसमी बीमारियां: शहर में लंबे समय से पानी भरने के कारण मौसमी बीमारियां फैलने लगी है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही. यह हालात पिछले एक माह से हैं. नगर परिषद और जिला प्रशासन समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. महिला बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. कॉलोनी में निकलने के लिए रास्ता भी नहीं रहा. नगर परिषद और जिला प्रशासन के इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं.
निकल रहे सांप बिच्छु:वार्ड नंबर नौ की निवासी आशा अग्रवाल ने बताया कि पानी में सांप बिच्छु निकलने लग गए. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. बाहर से भी कोई नहीं आ पा रहा. वार्ड नंबर नौ की ही रीना मंगल ने बताया कि बताया कि जिला कलक्टर से मुलाकात की तो वे कह रहे हैं कि नालियां जाम हो गई, जबकि कॉलोनी में सीवर लाइन आ चुकी है. वहां नालियां ही नहीं है. अब सीवर का गंदा पानी भी घरों में घुस रहा है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में जल भराव के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पानी में नाव चलाकर जताया विरोध
जिला कलक्टर से मिले:गुरुवार को कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी से मुलाकात कर शिकायत पत्र दिया. इसके माध्यम से कॉलोनी के लोगों ने पानी निकासी की मांग की है. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि बरसात की वजह से जल भराव की समस्या पैदा हो गई है. नगर परिषद को दिशा निर्देश दिए हैं. कॉलोनी में हो रहे जल भराव की समस्या से लोगों को शीघ्र निजात दिलाई जाएगी.