नई दिल्ली: यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में उत्पादन रोकने से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है. दिल्ली के कई इलाकों में आज से दिवाली तक पानी की आपूर्ति नहीं होने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने लोगों से पानी कम खर्च करने की अपील की है. इसके साथ ही पानी को बचाने की अपील की है. सोनिया विहार की वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में उत्पादन बंद होने की वजह से एनडीएमसी के कई इलाकों में पानी की किल्लत से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है.
यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से जल उपचार संयंत्र प्रभावित :दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि यमुना में प्रदूषण काफी बढ़ गया है और इससे जल उपचार संयंत्र की क्षमता प्रभावित हुई है.अधिकारियों के अनुसार, यमुना में अमोनिया का स्तर लगभग 3 पार्टिकुलेट प्रति मैटर (पीपीएम) है और इसकी वजह से उत्पादन में कमी आई है.और यह 134.5 एमजीडी की सामान्य उत्पादन क्षमता के मुकाबले 83 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) रह गया है. डीजेबी दिल्ली में पीने योग्य पानी की आपूर्ति करता है, जिसके लिए वे कैरियर लाइन चैनल, दिल्ली उप-शाखा और हरियाणा से गुजरने वाली यमुना नदी से कच्चे पानी की आपूर्ति पर निर्भर हैं.
इन जगहों पर पानी की किल्लत:जिन इलाकों में आज पानी की किल्लत होगी उनमें जोर बाग, लोधी कॉलोनी, बी.के. दत्त कॉलोनी, कर्बला, अलीगंज, गोल्फ लिंक, भारती नगर, पंडारा पार्क, पंडारा रोड, बापा नगर, काका नगर, हाई कोर्ट, लक्ष्मीबाई नगर, ईस्ट किदवई नगर, वेस्ट किदवई नगर, तुगलक क्रिसेंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, रविंदर नगर, खान मार्केट, लोधी एस्टेट, अकबर रोड, अमृता शेरगिल मार्ग, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वीराज रोड, तीस जनवरी रोड, शाहजहाँ रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग और आसपास के क्षेत्र. एनडीएमसी ने निवासियों से इस अवधि के दौरान पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने का आग्रह किया है.