दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कई इलाकों में 29 और 30 जनवरी को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित, दिल्ली जल बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी - जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जल बोर्ड की पाइपलाइन को जोड़ने के कारण 29 और 30 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. दिल्ली के केवल पार्क और उसके आसपास के इलाकों में 29 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 30 जनवरी दोपहर 2 बजे तक करीब 16 घंटे के लिए जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में 29 और 30 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित होगी. इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि दो दिन के लिए केवल पार्क और उसके आसपास के इलाके के रहने वाले लोगों को जल संकट का सामना करने पड़ेगा.

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि मॉडलटाउन इलाके के केवल पार्क के सामने अरिहंत मार्ग पर दिल्ली रेल मेट्रो कॉरपोरेशन द्वारा 1100 मिमी व्यास वाली पाइप लाइन के इंटर कनेक्शन के कारण 29 और 30 जनवरी को 16 घंटे के लिए शटडाउन किया जाएगा. जिसके चलते जल बोर्ड द्वारा लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे जरूरत के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टोरेज कर लें.

ये भी पढ़ें: पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से परेशान, दिल्ली सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

साथ ही दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस में यह भी बताया गया कि लोगों के अनुरोध पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा टैंकर सेवा उपलब्ध रहेगी. लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पानी मंगवा सकते है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में यह भी बताया कि केवल पार्क, मजलिस पार्क, इंदिरा नगर, मूलचंद कॉलोनी, आदर्श नगर, एमसीडी कॉलोनी, आजादपुर गांव, रामेश्वर नगर, सूरज नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन के कुछ इलाके, मलिकपुर गांव और पंचवटी इलाके में 29 जनवरी सोमवार और 30 जनवरी मंगलवार को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से लोगों को लगातार जलापूर्ति संकट का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को मशीनों द्वारा सड़क की खुदाई की वजह से पाइपलाइन टूटने के कारण, कभी यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ाने के कारण और अन्य कई वजहों से जलापूर्ति संकट से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली: रोहिणी सेक्टर 23 में पानी की किल्‍लत से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details